Advertisement

BRICS 2017: चीन ने की 8 करोड़ डॉलर के मदद की पेशकश

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घोषणा की कि ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग योजना के लिए चीन 7.6 करोड़ डॉलर की राशि मुहैया कराएगा. इसके अलावा नव विकास बैंक की परियोजनाओं की वह 40 लाख डॉलर से मदद करेगा.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग
राहुल मिश्र
  • श्यामेन,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की कि ब्रिक्स देशों के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग योजना के लिए चीन 7.6 करोड़ डॉलर की राशि मुहैया कराएगा. इसके अलावा नव विकास बैंक की परियोजनाओं की वह 40 लाख डॉलर से मदद करेगा.

अंतरराष्ट्रीय शांति और विकास के लिए संयुक्त उन्नत समाधान देने के लिए समूह के पांचों देशों को एक साथ आगे आने का आहवान करते हुए शी ने कहा कि ब्रिक्स देशों को आर्थकि भूमंडलीकरण को खुला और समावेशी बनाना चाहिए जो सभी के लिए लाभकारी हो.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इनोवेटिव ग्रोथ रेट में चीन से आगे निकलने में भारत को लगेगा10 साल: ब्रिक्स

श्यामन में ब्रिक्स सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए शी ने कहा, मेरी इच्छा है कि चीन ब्रिक्स देशों के लिए आर्थकि और तकनीकी सहयोग योजना को शुरु करेगा. इस संबंध में नीति विनिमय और अर्थ एवं व्यापार में प्रायोगिक सहयोग के लिए 50 करोड़ युआन चीनी मुद्रा मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से करीब 7.6 करोड़ डॉलर की राशि देगा.

इसे भी पढ़ें: डॉलर नहीं स्थानीय मुद्रा में ब्रिक्स बैंक के कर्ज से फायदा

न्यू डेवलपमेंट बैंक का पहला प्रोजेक्ट शुरू

ब्रिक्स समूह देशों द्वारा गठित नव विकास बैंक से वित्तपोषित पहली परियोजना का शंघाई में परिचालन शुरु हो गया है. उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील शामिल हैं. नव विकास बैंक को इन देशों ने मिलकर 2015 में शुरु किया था.

Advertisement

नव विकास बैंक ने दिसंबर 2016 में एक समझौते के तहत शंघाई लिनगांग वितरित सौर बिजली परियोजना को 17 साल के लिए 7.6 करोड़ डॉलर का रिण दिया था. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक रविवार को इस परियोजना के पहले चरण का परिचालन शुरु हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement