Advertisement

सावधान : चीन में पकड़ी गई नकली iPhone बनाने वाली कंपनी

चीन की पुलिस ने नकली आईफोन बनाने वाली बीजिंग की एक कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कंपनी ने कथित रूप से 40,000 से अधिक नकली आईफोन बनाए जिनकी कीमत 1.96 करोड़ डॉलर है.

नकली आईफोन बनाने वाली बीजिंग की एक कंपनी का भंडाफोड़ नकली आईफोन बनाने वाली बीजिंग की एक कंपनी का भंडाफोड़
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

चीन की पुलिस ने नकली आईफोन बनाने वाली बीजिंग की एक कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कंपनी ने कथित रूप से 40,000 से अधिक नकली आईफोन बनाए जिनकी कीमत 1.96 करोड़ डॉलर है.

बीजिंग की पुलिस का कहना है कि उसने नौ संदिग्धों को पकड़ा है और छह असेंबली यूनिटों को जब्त किया है. वहां पर पुलिस को 10 लाख से भी अधिक मोबाइल फोन के कलपुर्जे मिले हैं. अमेरिका में चीन निर्मित नकली आईफोन पकड़े जाने के बाद पुलिस ने मई में इस कंपनी की जांच शुरू की थी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि यह कंपनी विदेशों में पुराने आईफोन के मैनबोर्ड खरीदती है और शेनजेन शहर से आईफोन के लोगो वाले नकली हिस्से लाती थी. पुलिस ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उसके कारखाने में सैकडों लोग काम करते हैं.

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement