Advertisement

एक हफ्ते में हो सकता है जेट एयरवेज के भविष्य का फैसला, ये है वजह

आर्थिक संकट से जूझ रही प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज के भविष्‍य पर आने वाले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा. भारतीय स्टेट बैंक के अध्‍यक्ष ने इस बात के संकेत दिए हैं.

जेट एयरवेज के भविष्‍य पर आने वाले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा जेट एयरवेज के भविष्‍य पर आने वाले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक हफ्ते के भीतर जेट एयरवेज के भविष्य पर फैसला हो सकता है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने उम्‍मीद जताते हुए कहा, ''विभिन्न विकल्पों का मूल्यांकन किया जा रहा है. कानूनी राय भी ली जा रही है. कई निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है. हमें यह देखना है कि क्या उनके पास पैसे और साधन हैं. मेरा मानना है कि एक सप्ताह के भीतर तस्वीर साफ हो जाएगी." रजनीश कुमार का कहना है कि कुछ और भी निवेशकों ने भी पेशकश की है लेकिन उनकी गंभीरता परखनी होगी.

Advertisement

8400 करोड़ का कर्ज

एसबीआई की अगुवाई में जेट एयरवेज के कर्जदाता इस समय अपने 8,400 करोड़ रुपये के बकाये की वसूली के लिए एयरलाइन को बेचने की प्रक्रिया में जुटे हैं. इस नीलामी की प्रक्रिया में हिस्‍सा लेने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, इंडिगो पाटर्नर्स, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) और एतिहाद एयरवेज की संक्षिप्त सूची बनाई गई थी.  इन कंपनियों ने अपने एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) पेश किए लेकिन अंतिम तिथि 10 मई को सिर्फ एतिहाद ने अपनी निविदा की पेशकश की.

बड़े अधिकारियों का इस्‍तीफा

इस बीच, जेट के अधिकांश शीर्ष स्तर के एग्जिक्यूटिव ने अपना इस्तीफा दे दिया है. निजी कारणों का जिक्र करते हुए इस्तीफा देने वालों में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और कंपनी सेक्रेटरी शामिल हैं. इसके अलावा जेट एयरवेज के बोर्ड सदस्य यूएई स्थित एतिहाद एयरवेज के प्रतिनिधि रॉबिन कामार्क ने भी इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 16 मई, 2019 से प्रभावी है.

Advertisement

पैसों की कमी की वजह से जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपने परिचालन को अस्‍थायी तौर पर निलंबित कर दिया था. इसके बाद सैकड़ों कर्मचारी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में शामिल हो गए. जेट के विमान भी धीरे-धीरे दूसरी कंपनियां खरीदने लगी हैं. इन घटनाओं ने एयरलाइन के दोबारा से शुरू होने के बारे में अनिश्चितताओं को बढ़ा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement