Advertisement

ज्वैलर्स स्ट्राइक: मुख्यमंत्रियों से बोले केजरीवाल- PM पर बनाओ दबाव

सीएम केजरीवाल ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम से 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के लिए कहा है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिख कर आभूषणों पर बढ़ी एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग करने के लिए आग्रह किया है. सीएम केजरीवाल ने अन्य मुख्यमंत्रियों से पीएम से 1 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के लिए कहा है.

कुछ दिन पहले खुद अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम को चिट्ठी लिख कर बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की थी.

Advertisement

बजट में घोषणा के बाद से देशभर के ज्वैलर्स इसके खिलाफ प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी ज्वैलर्स ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद केजरीवाल ने उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने का वादा किया था.

बढ़ी एक्साइज ड्यूटी ज्वैलर्स के लिए खतरा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सोने के आभूषणों पर 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने की घोषणा की थी. चांदी के आभूषण को इसमें शामिल नहीं किया गया था. हीरे और सोने के आभूषणों को शुल्क के दायरे में रखा गया था. इससे ज्वैलर्स को अपनी बिक्री कम होने का डर सता रहा है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement