Advertisement

VG सिद्धार्थ लापता: निवेशक सहमे, CCD के शेयरों में हो सकती है भारी गिरावट!

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कैफे कॉफी एंटरप्राइज के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 20 फीसदी तक गिर गए.

मंगलवार को CCD के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज (Photo: Getty) मंगलवार को CCD के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज (Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

देशभर में कैफे कॉफी डे (CCD) के नाम से विख्यात कैफे कॉफी एंटरप्राइज के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो जाने के बाद विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है. बाजार विश्लेषकों ने कहा है कि अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति के बारे में जल्द घोषणा नहीं की गई तो उसके शेयर अपनी एक-तिहाई कीमत खो सकते हैं.

Advertisement

दरअसल कथित तौर पर वीजी सिद्धार्थ का लिखा खत इस संभावना को और अधिक पुख्ता करता है. खत में कई रहस्योद्घाटन किए गए हैं. हालांकि पत्र की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस पत्र में उन्होंने कुछ विशिष्ट लेन-देन के बारे में बताते हुए लिखा है, 'प्रत्येक वित्तीय लेनदेन मेरी जिम्मेदारी है. मेरी टीम, ऑडिटर और वरिष्ठ प्रबंधन मेरे सभी लेन-देन से पूरी तरह अनजान हैं. कानून मुझे और केवल मुझे जिम्मेदार ठहराए.'

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कैफे कॉफी एंटरप्राइज के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 20 फीसदी तक गिर गए, जो दोपहर लगभग 3.15 बजे 154.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार हो कर रहा था. विश्लेषकों ने शेयरों में और अधिक गिरावट का अंदेशा जताया है.

कैपिटलएम के शोध प्रमुख रोमेश तिवारी ने कहा, 'अगर आर्थिक स्थिति के बारे में स्पष्ट नहीं किया गया तो स्टॉक दोहरे अंकों (डबल डिजिट) में गिर सकते हैं. यह मामला हमें सत्यम की असफलता की याद दिलाता है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि सीसीडी के शेयर पिछले 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उनके द्वारा छोड़े गए कथित पत्र कंपनी में संकट को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हैं.'

एपिक रिसर्च के सीईओ मुस्तफा नदीम ने कहा कि सीसीडी संस्थापक के लापता होने और कथित सुसाइड नोट के कारण खलबली मच गई है. उन्होंने कहा, 'पत्र ने निवेशकों के बीच खलबली को और बढ़ा दिया है, चूंकि इसमें वित्तीय, उधारदाताओं, व्यवसाय की देनदारियों और परिसंपत्तियों के बारे में बात की गई है.'

स्थिति तब और भी खराब हो जाएगी जब कई ऋणदाता एक ही बार में कंपनी से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे. हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि हम संबंधित अधिकारियों की मदद ले रहे हैं. कंपनी का पेशेवर तरीके से सक्षम लोगों की टीम द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है, जो व्यापार की निरंतरता सुनिश्चित करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement