Advertisement

कोरोना वायरस अटैक: सरकार ने सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात लगी रोक हटाई

 Coronavirus सरकार ने सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. चीन में कोरोना वायरस के अटैक के बाद पिछले महीने निर्यात पर रोक लगाई थी.

Corona virus सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात पर लगी थी रोक (फाइल फोटो) Corona virus सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात पर लगी थी रोक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

  • सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात पर रोक खत्म
  • पिछले महीने सरकार ने लगाई थी निर्यात पर रोक
  • कोरोना वायरस अटैक के बाद सतर्कता की वजह से थी रोक

चीन में कोरोना वायरस के अटैक के बाद सतर्कता बरतते हुए भारत सरकार ने पिछले महीने सर्जिकल मास्क और दस्तानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब इसे हटा लिया गया है. एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement

क्यों लगी थी रोक

सरकार ने पिछले महीने चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद सर्जिकल मास्क और दस्ताने समेत व्यक्तिगत बचाव के सभी उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह कदम इस लिहाज से उठाया गया था, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन चीजों की मांग बढ़ने का अंदाजा था.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से चीन में अब तक 361 मौत, 10 दिन में अस्पताल तैयार

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘सर्जिकल मास्क, एक बार इस्तेमाल कर छोड़ दिये जाने वाले मास्क तथा एनबीआर ग्लोव को छोड़ सभी दस्तानों के निर्यात की मंजूरी दे दी गयी है.'  हालांकि अन्य संरक्षण उपकरणों के निर्यात पर रोक लगी रहेगी. 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार 18 फरवरी को पेश करेगी अपना चौथा बजट, अयोध्या पर हो सकता है फोकस

Advertisement

चीन में हालत गंभीर

गौरतलब है कि कोरोना से चीन में रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,062 नए कन्फर्म केस सामने आए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि अब तक कोरोना से 908 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना का केंद्र हुबेई प्रांत है और वहां रविवार को सबसे ज्यादा 91 लोगों की मौत हुई.

रविवार को कोरोना के 4,008 नए संदिग्ध केस सामने आए. 296 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. इस तरह अबतक कुल 6,484 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है., जबकि कुल संदिग्ध केस की संख्या 23,589 है. कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 40,171 तक पहुंच गई है.

पीएम मोदी ने की है चीन को मदद की पेशकश

चीन में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के लोगों के साथ सहयोग की बात कही है. पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत की ओर से सहायता की पेशकश की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जानमाल के नुकसान के चलते शोक भी व्यक्त किया है. वहीं पीएम मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चीन सरकार की ओर से प्रदान की गई सुविधा के लिए भी सराहना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement