Advertisement

महीने के पहले दिन आम लोगों को राहत, कम हुई पेट्रोल की कीमत

एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि डीजल के भाव स्थिर हैं.

कम हुई पेट्रोल की कीमत कम हुई पेट्रोल की कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. महीने के पहले दिन आम लोगों को राहत मिली है. दरअसल, तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती की है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.80 रुपये, 75.44 रुपये, 78.42 रुपये और 75.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि डीजल के भाव अब भी स्थिर हैं.  चारों महानगरों में डीजल के दाम पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुबई मे 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. वहीं, डीजल दिल्ली और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में आठ और कोलकाता में तीन पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. वहीं बुधवार को तेल के भाव स्थिर रहे थे.

बढ़ेंगे तेल के दाम!

अमेरिका में लगातार कच्चे तेल का भंडार घटने और खाड़ी क्षेत्र में तनाव रहने से तेल के दाम में और तेजी आने की संभावना बनी हुई है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही. हालांकि अमेरिकी फेड की बैठक में ब्‍याज दर कम करने के फैसले के बाद कच्‍चे तेल के दाम में नरमी भी आई है.

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर अनुबंध में 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 64.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement