Advertisement

दिल्ली में 72 रुपये से कम हुआ पेट्रोल का भाव, चेक करें नई रेट लिस्‍ट

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 72 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है और डीजल भी 65 रुपये प्रति लीटर से नीचे के भाव बिकने लगा है.

दिल्ली में 16 पैसे सस्‍ता हुआ पेट्रोल दिल्ली में 16 पैसे सस्‍ता हुआ पेट्रोल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

  • दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्‍ता
  • दिल्ली में डीजल के भाव में 20 पैसे की कटौती  

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल का भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.  वहीं, डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे जबकि मुंबई में 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर घट गया है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 11 जनवरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब 4 रुपये प्रति लीटर घट गई है.

Advertisement

क्‍या है नई रेट लिस्‍ट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.94 रुपये, 74.58 रुपये, 77.60 रुपये और 74.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 64.87 रुपये, 67.19 रुपये, 67.98 रुपये और 68.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

1 महीने में 20%  टूटा कच्चा तेल

यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते एक महीने में तकरीबन 20 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट पिछले 15 दिनों में आई है. दरअसल, तेल के दाम में हालिया गिरावट की मुख्य वजह चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप रहा है.

ये भी पढ़ें- ऑटो सेक्टर पर नए साल में भी मंदी का साया, जनवरी में बिक्री 14% गिरी

Advertisement

एंजेल ब्रोकिग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता की मानें तो कच्चे तेल के दाम में आई हालिया गिरावट की मुख्य वजह चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप है. कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के कोरोना कनेक्शन को समझाते हुए गुप्ता बताते हैं, "चीन कच्चे तेल का बड़ा खरीददार है और कोरोना वायरस के प्रकोप से वहां की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, जिससे तेल की उसकी मांग घट गई है. लिहाजा, तेल के दाम पर दबाव देखा जा रहा है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement