
डॉलर के मुकाबले 74 का स्तर छूने के बाद रुपये में एक बार फिर मजबूती लौट आई है. पिछले लगातार 7 सेशन से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हो रहा है. गुरुवार को भी इसने रफ्तार भरी है.
गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 35 पैसे की बढ़त के साथ 71.11 के स्तर पर खुला है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपए में मजबूती लौटी है.
कारोबारियों के मुताबिक कई विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर कमजोर हुआ है. इसके साथ ही निर्यातकों की तरफ से बिक्री बढ़ने का फायदा भी रुपये को मिला है.
कारोबारियों के अनुसार देश में विदेशी फंड आने से और कच्चे तेल की कीमतें 7 फीसदी तक घटने से रुपया मजबूत हो रहा है. पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 143 पैसे मजबूत हुआ है.
इससे पहले मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 71.46 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था. बता दें कि बुधवार को फॉरेक्स मार्केट ईद-ए-मिलाद के मौके पर बंद था.