Advertisement

छह दिन में डीजल 1 रुपये से ज्यादा सस्ता, पेट्रोल के भी घटे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी की वजह से लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई हैं.

छह दिन में डीजल 1 रुपये से ज्यादा सस्ता छह दिन में डीजल 1 रुपये से ज्यादा सस्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 7 पैसे जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इन छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1 रुपये 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

Advertisement

कहां कितनी मिली राहत

तेल कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की, जबकि डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे, मुंबई में 21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे लीटर घट गए हैं.

बीते 5 दिन पेट्रोल के दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.23 रुपये, 73.47 रुपये, 76.91 रुपये और 74.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमतों की बात करें तो चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.56 रुपये, 67.48 रुपये, 68.76 रुपये और 69.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

बीते 5 दिन डीजल के दाम

आगे भी कटौती की उम्मीद

आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद की जा रही है. उर्जा विशेषज्ञ नरेंद्र तनेजा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आएगी जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी या मंदी का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम पर करीब 2 सप्ताह बाद दिखता है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 दिन से कच्चे तेल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है. इस दौरान बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में लगभग 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement