Advertisement

अब रोज तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत, 1 मई से 5 शहरों में पायलट प्रोजेक्ट

केन्द्र सरकार की नई तैयारी के चलते 1 मई से देश के 5 शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन निर्धारित की जाएंगी. मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत 15 दिन के अंतराल पर निर्धारित की जाती है.

रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

केन्द्र सरकार की नई तैयारी के चलते 1 मई से देश के 5 शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन निर्धारित की जाएंगी. मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत 15 दिन के अंतराल पर निर्धारित की जाती है.

केन्द्र सरकार की योजना के मुताबिक पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत डेली डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर की जानी है. न्यूज एजेंसी राइटर के मुताबिक 1 मई से पुडुचेरी, वाइजैग, उदयपुर, जमशेदपुर और चंदीगढ़ में अब पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन सुबह निर्धारित की जाएगी.

Advertisement

पायलेट प्रोजेक्ट के तहत होगी शुरुआत
इन शहरों में यह योजना एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लागू की जा रही है. इन शहरों में इसकी सफलता के बाद इस योजना को पूरे देश में प्रभावी करने का फैसला किया जाएगा. गौरतलब है कि अभीतक देश में सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल मार्केट में उतार-चढ़ाव को आधार मानते हुए पर्ति 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें निर्धारित करती हैं.

भारत में सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल और डीजल रीटेल का 90 फीसदी कारोबार करती हैं. इन पांच शहरों में इन कंपनियों का लगभग 200 पेट्रोल-डीजल पंप है जो प्रतिदिन सुबह नई निर्धारित कीमत के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बिक्री करेंगी.

पूरे देश में इस योजना को लागू करने के लिए तेल कंपनियों ने इन पांच शहरों का चुनाव किया है जिससे प्रतिदिन नई कीमत पर पेट्रोल-डीजल बेचनें में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को समझा जा सके और पूरे देश में योजना को लागू करने से पहले ऐसी दिक्कतों को दूर किया जा सके.

Advertisement
सरकार ने पेट्रोल के दाम जून 2010 में सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर दिये थे. इसके बाद डीजल के दाम को अक्तूबर 2014 में नियंत्रण मुक्त कर दिया गया. तकनीकी रूप से तेल कंपनियों को ईंधनों के दाम संशोधित करने की पूरी छूट है लेकिन अक्सर राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुये उन्हें संकेत दिये जाते रहे हैं.

तीनों सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल के दाम में मामूली फर्क रहता है. आईओसी के दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर सामान्य किस्म के पेट्रोल का दाम 66.29 रुपये लीटर है जबकि भारत पेट्रोलियम के पंप पर इसका दाम 66.37 रुपये और एचपीसीएल के पेट्रोल पंप पर सामान्य पेट्रोल 66.48 रुपये लीटर पर उपलब्ध है. इसी प्रकार दिल्ली में बिना ब्रांड वाला डीजल आईओसी के पंप पर 55.61 रुपये, भारत पेट्रोलियम का 55.66 रुपये और एचपीसीएल का डीजल 55.69 रुपये लीटर पर उपलब्ध है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पहले पूरे देश से अपील की थी कि वह एक दिन पेट्रोल और डीजल की खपत से बचने की कोशिश करें. इसी अपील पर कयास लगाया जा रहा था कि सरकार देश में पेट्रोल¬¬-डीजल को राशन करने का कदम उठा सकती है और सप्ताह में एक दिन देशभर में पेट्रोल पंप को बंद करने का भी कदम उठाया जा सकता है. हालांकि, पेट्रोल-डीजल के डेली डॉयमनिक प्राइसिंग पर सूत्रों का दावा है कि यह पूरी तरह से पेट्रोल कंपनियों का फैसला है. सरकार देश में पेट्रोल-डीजल को राशन करने का कदम नहीं उठा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement