Advertisement

ट्रंप की दो टूक- चीन के साथ व्यापार डील को तैयार नहीं है अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उनका देश चीन के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार नहीं है. लेकिन वह इस संभावना से इनकार नहीं करते हैं कि दोनों देश किसी समय यह करार करें.

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर कलह तेज (Photo: File) अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर कलह तेज (Photo: File)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उनका देश चीन के साथ व्यापार समझौते के लिए तैयार नहीं है. लेकिन वह इस संभावना से इनकार नहीं करते हैं कि दोनों देश किसी समय यह करार करें.

दरअसल दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के व्यापार संबंधों में लगातार तनाव आ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को टोक्यो में कहा, 'चीन करार करना चाहता है लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'हम करोड़ों डॉलर का शुल्क ले रहे हैं, यह आंकड़ा काफी आसानी से ऊपर जा सकता है.'

Advertisement

हालांकि ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि भविष्य में किसी समय हमारे बीच करार हो जाएगा, हम इसकी उम्मीद कर रहे हैं.' ट्रंप ने कहा कि अगले महीने जापान में होने वाली जी-20 बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बातचीत हो सकती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वह जानते हैं कि इसी महीने जब उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी के प्रक्षेपास्त्र छोड़े तो उनके कई सलाहकारों का मानना था कि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है, लेकिन मैं इसे अलग नजरिये से देखता हूं और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement