Advertisement

अमेरिका और भारत के बाजारों में भूचाल से करोड़ों गंवा बैठे ये अमीर

सोमवार को अमेरिका का डाउ जोन्स 4.6 फीसदी गिरकर 1175 अंक टूटकर बंद हुआ है. इसके असर से जहां एक-एक कर दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया वहीं, इस गिरावट ने दुनियाभर के बड़े अमीरों को भी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनमें वॉरेन बफे, मार्क जकरबर्ग और जेफ बीजोस समेत कई अमीर शख्स शामिल हैं.

इन अमीरों को हुआ तगड़ा नुकसान इन अमीरों को हुआ तगड़ा नुकसान
राहुल मिश्र
  • मुंबई,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले 6 सालों के भीतर सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को अमेरिका का डाउ जोन्स 4.6 फीसदी गिरकर 1175 अंक टूटकर बंद हुआ है. इसके असर से जहां एक-एक कर दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, इस गिरावट ने दुनियाभर के बड़े अमीरों को भी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनमें वॉरेन बफे, मार्क जकरबर्ग और जेफ बीजोस समेत कई अमीर शख्स शामिल हैं.

Advertisement

वॉरेन बफे

यूएस मार्केट में आई इस गिरावट से सबसे ज्यादा नुकसान बर्कशर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफे को हुआ है. इस गिरावट ने बफे के नेटवर्थ से 5.3 अरब डॉलर (करीब 339 अरब रुपये) साफ कर दिए हैं. उनके नेट वर्थ में इससे 6 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि इस गिरावट के बाद भी वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिन्ग के मुताबिक फिलहाल उनका नेट वर्थ  84.6 अरब डॉलर (करीब 5,414 अरब रुपये) है.

मार्क जकरबर्ग

वॉरेन बफे के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. इस गिरावट में जकरबर्ग को 3.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ जो कि उनकी कुल नेट वर्थ का 4.7 फीसदी है. उनकी कंपनी फेसबुक के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. दिन की गिरावट के बाद जकरबर्ग का नेट वर्थ घटकर 73.1 बिलियन डॉलर रह गया.

Advertisement

जेफ बीजोस

अमेजन के जेफ बीजोस धरती के सबसे अमीर आदमी हैं. अमेरिकी बाजार में इस गिरावट में उनकी संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर कम हो गई गई. इस गिरावट में उनकी बीते हफ्ते तिमाही नतीजों में हुई ब्लॉक बस्टर कमाई को साफ कर दिया. हालांकि इस गिरावट के बाद भी बीजोस की नेटवर्थ 115.7 बिलियन डॉलर बनी हुई है और वह दूसरे नंबर पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स से 25 बिलियन डॉलर आगे हैं.

इसे पढ़ें: एशियाई बाजार में भी हाहाकार, जापान में 5 तो चीन में 3 % गिरावट

इनके अलावा गूगल के कोफॉउंडर लैरी पेज और सर्जई ब्रिन को भी 2.2 बिलियन डॉलर प्रत्येक का नुकसान उठाना पड़ा है. इनकी पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स इस गिरावट के दौरान 5 फीसदी तक लुढ़क गए. वहीं आईटी कंपनी ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन को भी इस गिरावट में लगभग 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. इन सभी 6 अमीरों को एक दिन की इस गिरावट के दौरान लगभग 18.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.

सेंसेक्स निफ्टी की गिरावट में इन्हें हुआ नुकसान

अमेरिकी बाजार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार पर छाई गिरावट में भी कई बड़े निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय बाजार में राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया और डॉली खन्ना सरीखे बड़े निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं इस एक दिन की गिरावट से शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 2018 के दौरान 3000 अंकों की पूरी बढ़त को गंवा दिया. बीते हफ्ते सोमवार को ही सेसेंक्स अपने रिकॉर्ड स्तर 36,443 पर बंद हुआ था. लिहाजा आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स ने कुल 3000 अंक की गिरावट देखी है.

Advertisement

इसे पढ़ें: सेंसेक्स 980 अंक धड़ाम, निफ्टी भी 297 अंक नीचे, यूएस मार्केट में गिरावट का असर

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक बड़े निवेशक झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियों की लगभग 32 फीसदी गिरावट इस एक दिन के दौरान दर्ज की है. एप्टेक के शेयर 34 फीसदी तक गिर गए. वहीं बड़े पोर्टफोलियो निवेशकों में शामिल आशीष कचोलिया और डॉली खन्ना को भी लगभग 20 से 25 फीसदी का कुल नुकसान उठाना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement