Advertisement

आखिरी चरण के चुनाव से पहले महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल स्थिर

आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव से पहले डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. हालांकि पेट्रोल के दाम अब भी स्थिर है.

चुनावी नतीजों से पहले महंगा हुआ डीजल चुनावी नतीजों से पहले महंगा हुआ डीजल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

आखिरी चरण के लोकसभा चुनाव से पहले डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.  डीजल देश के प्रमुख महानगरों में 5 पैसे प्रति लीटर मंहगा हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की नई कीमत 65.91 रुपये, 67.66 रुपये, 69.05 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हैं. बता दें कि 19 मई को आखिरी चरण का चुनाव होने वाला है. वहीं नतीजे 23 मई को आने वाले हैं.

Advertisement

पेट्रोल के भाव अब भी स्थिर

हालांकि पेट्रोल के भाव अब भी स्थिर हैं. इससे पहले तेल कंपनियों ने लगातार 6  दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करने के बाद बुधवार को भाव में कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हालिया तेजी के बाद अब राहत मिलने की गुंजाइश कम है. बता दें कि पेट्रोल के भाव चारों महानगरों में पूर्ववत क्रमश: 71.18 रुपये, 73.25 रुपये, 76.79 रुपये और 73.88 रुपये प्रति लीटर हैं.

कमोडिटी बाजार के जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट पिछले कुछ दिनों से लगातार 70 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के भाव करीब 4 से 5 रुपये तक बढ़ सकते हैं.

Advertisement

हालांकि अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की बीते मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई को बीते सप्ताह के दौरान अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में 86 लाख बैरल का इजाफा हुआ. इस रिपोर्ट के बाद बुधवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी थम गई. इसका असर यह हुआ कि पेट्रोल और डीजल के भाव बुधवार को स्थिर रहे. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव फिर भी 71 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement