Advertisement

दिल्ली में कल से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्रदर्शनी, जानें- इस बार क्या है खास

आयोजकों ने बताया कि प्रगति मैदान में यह प्रदर्शनी 23 दिसंबर तक चलेगी, इसमें पर्यावरण अनुकूल दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन पेश किए जाएंगे.

नितिन गडकरी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन (फाइल फोटो) नितिन गडकरी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन (फाइल फोटो)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी ‘ईवी एक्सपो 2018’ का आठवें संस्करण की शुरुआत 21 दिसंबर को नई दिल्ली में होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे.  

आयोजकों ने बताया कि प्रगति मैदान में यह प्रदर्शनी 23 दिसंबर तक चलेगी, इसमें पर्यावरण अनुकूल दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन पेश किए जाएंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों के अलावा इस क्षेत्र से जुड़े अन्य उत्पाद मसलन की चार्जिंग स्टेशन, सामान इत्यादि को भी पेश किया जाएगा. साथ ही क्षेत्र से जुड़े शोध एवं विकास एवं प्रौद्योगिकी बदलावों को भी पेश किया जाएगा.

Advertisement

प्रदर्शनी में 150 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय ई-वाहन कंपनियां अपने प्रदूषण रहित नवीनतम ई-वाहन, लिथियम आयन बैटरियां और नए चार्जिंग समाधान पेश करेंगी. प्रदर्शनी में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक ऑटो और कार को पेश किया जाएगा। साथ ही गोयनका की इलेक्ट्रिक-ओलेक्ट्रा और फोटोन की इलेक्ट्रिक बसें भी पेश की जाएंगी.

एक्सपो के आयोजक राजीव अरोरा ने कहा, 'आज चारों तरफ फैली प्रदूषण की समस्या के मद्देनज़र इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती जागरूकता और जरुरत को देखते हुए, ईवी एक्सपो जैसे मंच की बहुत जरुरत है. एक्सपो के आठवें और अब तक से सबसे बड़े संस्करण में पर्यावरण अनुकूल ई-वाहनों के आलावा ई-कार और पहली बार ई-बसें भी प्रदर्शित होंगी.' उन्होंने कहा कि इस दौरान कई नई गाड़ियों को भी पेश किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement