
त्योहारी सीजन आ गया है और हर तरफ भारी छूट के साथ स्पेशल ऑफर्स की भरमार लग गई है. इस फेस्टिव सेल में सिर्फ फ्लिपकार्ट और अमेजॉन ही नहीं, बल्कि कई अन्य शॉपिंग पोर्टल भी खास ऑफस दे रहे हैं. इसमें टाटा क्लिक, मिंत्रा और पेटीएम मॉल समेत अन्य शामिल हैं.
फ्लिपकार्ट के टॉप ऑफर्स:
फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे सेल 10 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और यह 14 अक्टूबर तक चलेगा. इस ऑफर में आज मोबाइल और लैपटॉप पर टॉप ऑफर्स मिल रहे हैं.
इन पर भारी डिस्काउंट:
- रेडमी नोट 5 प्रो, आसुस मैक्स प्रो एम1 और Honor 9N, इन सभी मोबाइल पर 2-2 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
- अगर आप ऐपल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो यही सही मौका है. फ्लिपकार्ट आपको इस पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रहा है. इस छूट के साथ यह आपको 49,990 रुपये का मिल रहा है.
- इनके अलावा आपको जूतों पर 50 फीसदी, वॉटर गीजर पर 50 फीसदी और कपड़ों पर 60 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
अमेजॉन के टॉप ऑफर्स:
अमेजॉन भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ऑफर में मोबाइल, टीवी और अन्य सामान पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को इसके टॉप ऑफर्स में लैपटॉप्स पर 55 हजार रुपये तक की छूट है. कैमरों पर आपको 35 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा टीवी और अन्य एक्सेसरीज पर भी भारी छूट है.
मिंत्रा:
मिंत्रा का 'बिग फैशन डेज' का फेस्टिव ऑफर चल रहा है. यहां पर आपको कपड़ों और फैशन की अन्य श्रेणियो में 50 से 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
टाटा क्लिक:
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल टाटा क्लिक ने भी टेन-टेन स्पेशल ऑफर पेश किया है. इसके तहत वह फुटवियर पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप होम अप्लायंसेज लेते हैं, तो इन पर आपको 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी दी जा रही है. फ्लैगशिप फोन पर भी भारी छूट दी जा रही है.
पेटीएम मॉल:
पेटीएम मॉल महाकैशबैक ऑफर चला रहा है. इसके तहत आपको टीवी समेत अन्य होम अप्लायंसेज पर भारी छूट दी जा रही है. यहां आपको 20 फीसदी से 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.