Advertisement

पहले कोरोना, फिर रूस-यूक्रेन जंग... दुनिया से घटे अरबपति, लेकिन भारत में बढ़ गए

World's Billionaires List: फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, दुनिया में अरबपतियों की संख्या कम हो गई है. 2021 में 2,755 अरबपति थे, जिनकी संख्या अब घटकर 2,668 हो गई है. अरबपतियों की संख्या घटने का कारण कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन जंग है.

दुनिया में सबसे अमीर एलन मस्क हैं. दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI) दुनिया में सबसे अमीर एलन मस्क हैं. दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • यूक्रेन जंग के कारण रूस के 35 अरबपति घटे
  • अमेरिका में सबसे ज्यादा 735 अरबपति हैं
  • मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स

World's Billionaires List: रूस-यूक्रेन की जंग और कोरोना महामारी का असर दुनिया के रइसों पर दिखने लगा है. इन दोनों कारणों से दुनियाभर में 329 अरबपति घट गए. ये बात फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में सामने आई है. 

फोर्ब्स के मुताबिक, 2009 के बाद ये पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में अरबपति घटे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि भले ही दुनियाभर में अरबपति घट गए हों, लेकिन इसके उलट भारत में अरबपति बढ़ गए हैं. भारत में 2021 में 140 अरबपति थे और 2022 की लिस्ट में 166 कारोबारियों का नाम अरबपतियों की लिस्ट में आया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. दूसरा नंबर गौतम अडानी का नाम है. 

Advertisement

फोर्ब्स की 2022 की लिस्ट के मुताबिक, इस समय दुनियाभर में 2 हजार 668 अरबपति हैं. पिछली साल 2 हजार 755 थे. 329 लोग ऐसे हैं जो इस बार अरबतियों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, 236 नए अरबपति जुड़े हैं. इतना ही नहीं, 1 हजार 50 अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी नेटवर्थ और बढ़ गई है.  

चीन को सबसे ज्यादा नुकसान, रूस दूसरे नंबर पर

सबसे ज्यादा नुकसान चीन को हुआ है. चीन के 149 अरबपति इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं. यूक्रेन से जंग और उसके बाद लगे प्रतिबंधों का असर रूस के अरबपतियों पर भी दिखा है. चीन के अरबपतियों की कंबाइंड वेल्थ 1.96 ट्रिलियन डॉलर रही, जबकि पिछले साल 2.5 ट्रिलियन डॉलर थी. 

वहीं, रूस के 35 अरबपति इस बार लिस्ट में नहीं हैं. रूसी अरबपतियों की कंबाइंड वेल्थ में भी 260 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आई है. इस बार रूसी अरबपतियों की कंबाइंड वेल्थ 320 अरब डॉलर रही, जबकि पिछली बार 584 अरब डॉलर थी. 

Advertisement

अमेरिका के 33 अरबपति इस बार फोर्ब्स की लिस्ट से बाहर हो गए. इससे पहले 2009 में अरबपतियों की संख्या में सबसे ज्यादा कमी आई थी. उस समय 355 अरबपति लिस्ट से बाहर हो गए थे. फोर्ब्स की लिस्ट में उन लोगों को शामिल किया जाता है, जिनकी नेटवर्थ 1 अरब डॉलर से ज्यादा होती है.  

ये भी पढ़ें-- Hurun's Global Rich List: इन 5 शहरों में रहते हैं 100 से ज्यादा अरबपति, टॉप 10 में भारत से सिर्फ एक

सबसे ऊपर एलन मस्क, 219 अरब डॉलर की नेटवर्थ

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 219 अरब डॉलर (16.64 लाख करोड़ रुपये) है. दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैं. उनके पास 171 अरब डॉलर (13 लाख करोड़ रुपये) की नेटवर्थ है. 

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी रैंक 5 नंबर से खिसककर 15वें नंबर पर आ गई है. अभी उनकी नेटवर्थ 67.3 अरब डॉलर (5.11 लाख करोड़ रुपये) है. वहीं, भारत के मुकेश अंबानी अब भी 10वें नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर (6.89 लाख करोड़ रुपये) है. 

एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब भी एशिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 90.7 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच एशिया के सबसे अमीर शख्स बनने के लिए दौड़ लगी रहती है. इसी साल 8 फरवरी को गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे, लेकिन अगले ही दिन अंबानी ने उन्हें फिर पीछे कर दिया था. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में गौतम अडानी की संपत्ति 40 अरब डॉलर बढ़ी है. पिछले साल अडानी इस लिस्ट में 24वें नंबर पर थे, लेकिन अब 11वें नंबर पर हैं. वहीं, अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. अडानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर (6.84 लाख करोड़ रुपये) है.ड

Advertisement

हालांकि, ब्लूमबर्ग के रियलटाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, अडानी फिर से अंबानी से आगे निकल चुके हैं. आठ अप्रैल की दोपहर के 01:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, गौतम अडानी 106 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 8वें स्थान पर थे. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के अनुसार टॉप10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके थे. अंबानी 95.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर थे.

सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका में, चीन दूसरे नंबर पर

दुनियाभर में सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिकी होते हैं. इस बार भी अमेरिका इसमें पहले नंबर पर है. फोर्ब्स के मुताबिक, इस लिस्ट में अमेरिका के 735 अरबपति शामिल हैं. चीन दूसरे नंबर पर है. यहां 607 अरबपति हैं. भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जहां 166 अरबपति हैं. जर्मनी में 134 और रूस में 83 अरबपति हैं. दुनियाभर के अरबपतियों की कंबाइंड वेल्थ 12.7 ट्रिलियन डॉलर (965.51 लाख करोड़ रुपये) है. फोर्ब्स की लिस्ट में 327 महिला अरबपति भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement