Advertisement

शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली, सेंसेक्स 370 अंक तक टूटा

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में 370 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स 370 अंक तक टूटा सेंसेक्स 370 अंक तक टूटा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

ग्‍लोबल बाजारों की कमजोर कारोबार के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. सप्‍ताह के पहले दिन शुरुआती मिनटों के कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 370 अंक तक टूटकर 37800 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी भी 100 अंक कमजोर होकर 11400 के नीचे 11300  के स्तर पर है. बीएसई और निफ्टी के सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है. सबसे ज्‍यादा गिरावट वेदांता में दर्ज की गई. वेदांता के शेयर के 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए.

Advertisement

शेयरों का ये रहा हाल

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई उनमें एनटीपीसी, ओएनजीसी, कोल इंडिया और मारुति है. सबसे ज्‍यादा बढ़त एनटीपीसी में करीब 1.10 फीसदी रही. जो शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे उनमें वेदांता, कोटक बैंक, सनफार्मा, टाटा स्‍टील, एसबीआईएन और टाटा मोटर्स के अलावा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस रहे. शुरुआती कारोबार में वेदांता के शेयर 2 फीसदी से अधिक कमजोर हुए . इसके अलावा गिरावट वाले शेयर पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, हीरोमोटो कॉर्प, एचयूएल, बजाज ऑटो, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, इन्‍फोसिस रहे.  

शुक्रवार को 9 दिन की बढ़त पर ब्रेक

इससे पहले शुक्रवार को निवेशकों की मुनाफावसूली और रेटिंग एजेंसी फिच के देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान कम करने के बाद भारतीय शेयर बाजार की 9 दिन की बढ़त पर ब्रेक लग गया.  आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स बढ़त में खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 222.14 अंक यानी 0.58 फीसदी गिरकर 38,164.61 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी भी 64.15 अंक यानी 0.56 फीसदी गिरकर 11,456.90 अंक पर आ गया. इस बीच पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 69.06 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 68.95 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को रुपये में 13 पैसे कमजोरी देखने को मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement