Advertisement

Share Market: बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स में 280 अंकों की बढ़त

Share Market सोमवार को सेंसेक्‍स 80 अंकों की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी में 12 अंकों की बढ़त दर्ज की गई.

सेंसेक्‍स में 280 अंकों की बढ़त सेंसेक्‍स में 280 अंकों की बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मजबूती का रुख देखने को मिला. सोमवार को सेंसेक्स 80.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,467.12 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 12.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,919.35 पर खुला. वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 280 अंकों तक की बढ़त के साथ 36,680  के स्‍तर को पार कर गया तो वहीं निफ्टी को भी 40  अंकों की मजबूती के साथ 10,950 के पार कारोबार करते देखा गया. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 12.53 अंक बढ़कर 36,386.61 पर जबकि निफ्टी करीब 2 अंकों  की मामूली बढ़त के साथ 10,906.95 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

इन शेयरों में बढ़त

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली वो सनफार्मा, रिलायंस, इन्‍फोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा स्‍टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, एचयूएल हैं. वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिला वो एनटीपीसी, एक्‍सिस बैंक, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज ऑटो हैं.

एशियाई शेयर बाजार का हाल

एशियाई शेयर बाजार की बात करें तो चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,599.06 पर खुला.  वहीं शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,591.19 पर देखने को मिला. वहीं जापान के निक्केई 225 में 0.45 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.75 फीसदी, हैंगशैंग में 0.21 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.77 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.हालांकि कोस्पी में 0.09 फीसदी गिरावट दिख रही है.

Advertisement

रुपया कमजोर

सोमवार को रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 71.36 के स्तर पर खुला. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 71.18 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement