Advertisement

Stock Market: चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्‍स 700 अंक टूटा, निफ्टी 10,750 पर

भारतीय शेयर मार्केट में शुक्रवार को सपाट शुरुआत हुई वहीं बाद में गिरावट बढ़ गई.

निफ्टी 10800 के नीचे निफ्टी 10800 के नीचे
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का असर शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी देखने को मिला. भारतीय शेयर बाजार में भी बिकवाली बढ़ गई और इसका असर यह हुआ कि सुस्‍त शुरुआत के बाद सेंसेक्स दोपहर 3 बजे के बाद 700 अंक तक टूट गया. फिलहाल सेंसेक्‍स (3.15 बजे) 706 अंकों की गिरावट के साथ 35,725.09 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 200 अंक लुढ़क कर 10,750 के स्‍तर पर है.

Advertisement

क्‍या है गिरावट की वजह

दरअसल,  ग्‍लोबल मार्केट में बिकवाली माहौल के बाद घरेलू निवेशकों में डर का माहौल देखने को मिला है.यही वजह है कि कारोबार के दौरान निवेशक सतर्क नजर आए. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्‍स 53 अंक कमजोर होकर 36432 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8 अंक कमजोर होकर 10959 के स्‍तर पर रहा. बुधवार को सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद और मंगलवार को 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर रहा. सोमवार को भी सेंसेक्‍स में बढ़त देखी गई और यह 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ था.

दोपहर 2.45 बजे ऐसी रही BSE की चाल...

दोपहर 12.15 बजे ऐसी रही BSE की चाल...

सुबह 10.35 बजे ऐसी रही BSE की चाल...

कारोबार के शुरुआती 20 मिनटों में टॉप गेनर्स भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, वेदांता, अदानी पोर्ट, सन फार्मा, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी रहे. वहीं टॉप लूजर्स में मारुति, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, बजाज-ऑटो और टीसीएस शामिल हैं .

Advertisement

सुबह 9.35 ऐसी रही BSE की चाल...

शुक्रवार को रुपये में एक बार फिर गिरावट आई और यह डॉलर के मुकाबले 2 पैसे घटकर 69.72 के स्तर पर खुला. बता दें कि रुपया कल 70 पैसे की बढ़त के साथ 69.70 को स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement