Advertisement

सच होगा पीएम मोदी का कैशलैस इकॉनोमी का सपना, गोवा बनेगा पहला राज्य

लेन-देन के लिए लोगों को अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा, इसके लिए स्मार्टफोन का होना आवश्यक नहीं है. *99# डायल करने के बाद लेन-देन पूरी करने के लिए निर्देश फॉलो करने होंगे.

कैश कैश
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

नोटबंदी लागू होने के बाद से ही देश में लगातार कैशलैस इकॉनोमी की बात हो रही है. इस बीच खबर है कि गोवा भारत का पहला कैशलैश राज्य बनने जा रहा है.

गोवा 31 दिसंबर से देश का पहला कैशलैस स्टेट बनने जा रहा है. अब लोग सिर्फ मोबाइल का एक बटन दबाकर अपनी आवश्यकताओं की चीजें बाजार से खरीदकर ला सकते हैं. गोवा में लोगों को अब अपने पास पर्स रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेन-देन मोबाइल से होगा. खरीद का पैसा लोगों के खाते से डेबिट हो जाएगा.

Advertisement

लेन-देन के लिए लोगों को अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा, इसके लिए स्मार्टफोन का होना आवश्यक नहीं है. *99# डायल करने के बाद लेन-देन पूरी करने के लिए निर्देश फॉलो करने होंगे. ये व्यवस्था उन वैंडर्स के यहां की गई है, जिनके पास स्वाइप मशीन नहीं है. बाकी एटीएम और क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट जारी रहेगा.

नकदरहित लेन-देन कैसे हो इसके लिए 31 दिसंबर से पहले जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस संबंध में राज्य के शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक बैठक भी की. पर्रिकर ने एक रैली में कहा कि कैशलैस समाज हो, ऐसा पीएम मोदी का सपना है. अब ऐसा करने वाला गोवा पहला राज्य होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement