Advertisement

गोदरेज परिवार में बंटवारे की तैयारी! 20000 करोड़ की जमीन का मसला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोदरेज में बंटवारे की तैयारी शुरू हो गई है. इस परिवार के पास कई इंडस्ट्री में हिस्सेदारी के अलावा हजारों करोड़ रुपये की जमीनें हैं. मुंबई में सबसे ज्यादा जमीन गोदरेज परिवार के पास ही है.

गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

देश के दिग्गज कारोबारी घराने गोदरेज में बंटवारे की तैयारी शुरू हो गई है. इस परिवार के पास कई इंडस्ट्री में हिस्सेदारी के अलावा हजारों करोड़ रुपये की जमीनें हैं. इन्हें मुंबई का 'लैंडलॉर्ड कहा जा सकता है, मुंबई में सबसे ज्यादा जमीन गोदरेज परिवार के पास ही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार ने कारोबार में हिस्सेदारी के पुनर्गठन के लिए कई सलाहकारों और टॉप लॉ फर्म की सेवाएं ली हैं.

Advertisement

बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, मुंबई के विखरोली में गोदरेज परिवार का 1,000 एकड़ का एक भूखंड है जिसको डेवलप किया जा सकता है, इसकी बाजार कीमत करीब 20 हजार करोड़ रुपये है. विखरोली में गोदरेज परिवार की कुल 3,400 एकड़ जमीन है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस जमीन के बंटवारे के लिए गोदरेज ऐंड बॉयस के चेयरमैन जमशीद गोदरेज ने जेएम फाइनेंशि‍यल से जुड़े दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर निमेश कम्पानी और एजेबी पार्टर्नस के वकील जिया मोदी की सलाह ले रहे हैं. उनके चचेरे भाई और गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज तथा गोदरेज एग्रोवैट के चेयरमैन नादिर गोदरेज बैंकर उदय कोटक और सिरिल अमरचंद मंगलदास से जुड़े सिरिल श्रॉफ की सलाह ले रहे हैं.

विखरोली की जमीन पर अगर रियल एस्टेट प्रॉपर्टी विकसित की जाए तो उसकी कीमत करीब एक लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है. इस इलाके में सिर्फ जमीन की कीमत प्रति एकड़ 20 करोड़ रुपये के आसपास है.

Advertisement

क्या है विवाद

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक परिवार में खासकर इसको लेकर कुछ मतभेद हैं कि जमीनों का विकास किस तरह से किया जाए. जमशीद गोदरेज का परिवार चाहता है कि जमीन पर बहुत ज्यादा रियल एस्टेट विकास न किया जाए, लेकिन आदि और नादिर गोदरेज का परिवार चाहता है कि इस जमीन पर रियल एस्टेट का भरपूर विकास हो. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस बारे में दोनों परिवार गुरुवार को एक बयान जारी करेंगे.

1.2 लाख करोड़ का समूह

 गोदरेज समूह 122 साल पुराना है. 1897 में युवा पारसी वकील आर्देशीर गोदरेज ने एक ताला कंपनी के साथ गोदरेज की शुरुआत की थी. गोदरेज समूह में पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं- गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफसाइंसेज. इन सभी की बाजार पूंजी करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये की है. समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज हैं. यह समूह साबुन से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार में है.

ये है गोदरेज परिवार

गोदरेज परिवार में चेयरमैन आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के अलावा कजिन रिशद, जमशीद, स्मिता गोदरेज हैं. आदि के तीन संतान तान्या, निसाबा और पिरोजशा गोदरेज हैं. नादिर के भी तीन संतान हैं. जमशीद के दो संतान राइका और नवरोज जबकि स्मिता के दो संतान फ्रेयान और निरिका गोदरेज हैं.

Advertisement

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement