Advertisement

लगातार घट रहे हैं एयरटेल के ग्राहक, फिर भी कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत

वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारती एयरटेल मजबूत है और विकास कर रही है. साथ ही कंपनी की बैलेंस शीट भी मजबूत है.

एयरटेल को लेकर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट (Photo: File) एयरटेल को लेकर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

पिछले कुछ महीनों से लगातार एयरटेल के ग्राहकों की संख्या घटती जा रही है. जून महीने में करीब 29,833 ग्राहकों ने एयरटेल से अपना नाता तोड़ लिया था. लेकिन अब ब्रोकिंग हाउस गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट भारतीय एयरटेल के लिए राहत की खबर लेकर आई है. वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारती एयरटेल मजबूत है और विकास कर रही है. साथ ही कंपनी की बैलेंस शीट भी मजबूत है.

Advertisement

गोल्डमैन सैक्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि एयरटेल का मजबूत बैलेंस शीट है और श्रेणी-में-सर्वोत्तम स्पेक्ट्रम फुटप्रिंट पोजिशन है, जो भविष्य के नेटवर्क की तैनाती में भारती एयरटेल की मदद करेगा और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी. हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल की एफसीएफ (फ्री केश फ्लो) मजबूत रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया कि दूरसंचार ऑपरेटर के वायरलेस कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

रिपोर्ट में कहा गया, 'हमने कंपनी के भारत में वायरलेस कारोबार के लिए वित्त वर्ष 2019 से 2022 तक 30 फीसदी एबिट्डा वृद्धि दर (46 फीसदी अनुमानित राजस्व वृद्धि, वित्त वर्ष 2019 के लिए) सीएजीआर का अनुमान लगाया है, जिसमें बाजार हिस्सेदारी बढ़ने, ग्राहक के अपग्रेड करने/डेटा पर ग्राहक द्वारा अधिक खर्च करने, और शुल्क में वृद्धि का प्रमुख योगदान होगा. भारत में वायरलेस, अफ्रीका में निरंतर वृद्धि और स्थिर गैर-वायरलेस व्यवसायों में सुधार के साथ, हम भारती एयरटेल को वित्त वर्ष 19-22 में 8 से 18 फीसदी राजस्व/एबिट्डा सीएजीआर वृद्धि दर प्राप्त होने का अनुमान लगाते हैं.'

Advertisement

वहीं टाटा ग्रुप का टेलीकॉम सेगमेंट टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने कंज्यूमर टेलीकॉम बिजनेस को भारती एयरटेल के साथ मर्ज करने का ऐलान किया है. इस अधिग्रहण के बाद 40 मिलियन टाटा डोकोमो यूजर्स एयरटेल में स्विच कर दिए जाएंगे. भारती एयरटेल और टाटा टेली के मर्जर (विलय) पर संचार मंत्रालय ने लाल झंडी दिखा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement