Advertisement

जल्द आपके हाथ में होगा 20 रुपये का सिक्का, PM मोदी ने किया लॉन्‍च

जल्‍द ही आपके हाथों में 20 रुपये का सिक्‍का होगा. इस सिक्‍के को पीएम मोदी ने लॉन्‍च किया है.

जल्‍द आएगा 20 रुपये का सिक्का जल्‍द आएगा 20 रुपये का सिक्का
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

आने वाले दिनों में आपके हाथ में 20 रुपये का सिक्का होगा. यह सिक्का डिजाइन में अभी चल रहे अन्य सिक्कों से काफी अलग होगा. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्‍ली में अलग-अलग मूल्य के नए सिक्कों को जारी किया. इन सिक्‍कों में  1, 2 , 5 और 10 रुपये के अलावा बीस रुपये के नए सिक्के भी शामिल है. इन सिक्‍कों को पहचानना दृष्टिबाधित लोगों के लिए भी मुमकिन होगा.

Advertisement

कैसा होगा 20 रुपये का सिक्‍का

वित्‍त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 रुपये के सिक्‍के का आकार  27 एमएम होगा. वहीं इस सिक्के के 12 सिरे होंगे. हालांकि सिक्के के किनारे कोई निशान नहीं होगा. सिक्के की आउटर रिंग 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी  रासायनिक तत्व  'निकल' होगा. जबकि अंदर की डिस्क में 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और पांच फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होगा.इस सिक्के पर अनाज के निशान होंगे जो देश में कृषि क्षेत्र की प्रधानता को इंगित करेंगे. 20 रुपये के सिक्के में INDIA अंकित होगा. सिक्के के पीछे रुपये के निशान के साथ उसकी राशि ‘20’ लिखी होगी.

हालांकि अभी तक इसका मानक वजन कितना होगा पता नहीं चल पाया है. बता दें कि साल 2009 में केंद्र सरकार ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था. इसके बाद सिक्‍कों के तरह-तरह के डिजाइन आए लेकिन कोई नया सिक्‍का नहीं था. पहली बार है जब सिक्‍का जारी किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल RBI ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 14 प्रकार के सिक्कों की वैधता यानी लीगल टेंडर जारी रहने की बात कही गई थी.

Advertisement

10 रुपये के सिक्‍के से कैसे अलग

20 रुपये का सिक्‍का 10 रुपये के सिक्‍के से बिल्‍कुल अलग है. 10 रुपये के सिक्‍के में आउटर रिंग 75 फीसदी कॉपर, 20 फीसदी जिंक और 5 फीसदी  रासायनिक तत्व 'निकल' होता है. जबकि अंदर की डिस्क में 65 फीसदी कॉपर, 15 फीसदी जिंक और 20 फीसदी रासायनिक तत्व 'निकल' होता है. करेंसी नोट की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है और लंबी अवधि तक ये चलन में बने रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement