Advertisement

दिल्ली में GST की मुश्किलों से निपटने के लिए हर बाजार में बनेगी कमेटी

जीएसटी को लागू हुए अब दो महीने हो चुके हैं, लेकिन दिल्ली के कुछ व्यापारियों के लिए जीएसटी अभी भी टेड़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में व्यापारियों को राहत देने के लिए दिल्ली के हर बाजार में अब जीएसटी कमेटी बनाई जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

जीएसटी को लागू हुए दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन दिल्ली के कुछ व्यापारियों के लिए इसे समझ पाना अभी भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में व्यापारियों को राहत देने के लिए दिल्ली के हर बाजार में अब जीएसटी कमेटी बनाई जाएगी.

टैक्स कलेक्शन पर असर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि दिल्ली के हर बाजार में अब जीएसटी कमेटी बनाई जाएगी. उनके मुताबिक कई व्यापारी अभी भी कुछ व्यावहारिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं, इसे दूर किया जाना बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उनके व्यापार पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही दिल्ली में टैक्स कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है.

Advertisement

भ्रम में है व्यापारी

उन्होंने बताया कि वो बीते दिनों दिल्ली के बाजारों में गए हैं और स्थानीय व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों से बात करने पर पता चला कि जीएसटी को लेकर वो अभी भी भ्रम की स्थिति में है. व्यापारियों को जीएसटीआईएन के इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है. उनके मुताबिक जीएसटी पर दिल्ली सरकार की हेल्पलाइन से व्यापारियों को सिर्फ जीएसटी से जुड़े कानूनों को समझने में मदद मिल रही है. लेकिन इसके साथ ही जीएसटी के प्रयोग से जुड़ी कई छोटी-छोटी ऐसी चीज़ें हैं जिसे समझने में व्यापारियों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली के हर बाजार में बनेगी जीएसटी कमेटी

उनके मुताबिक इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली के हर बाजार में एक जीएसटी कमेटी बनाई जाएगी. इस कमेटी में स्थानीय व्यापारी, चार्टेड एकाउंटेंट्स, सीए प्रैक्टिशनर्स समेत कुल 15 लोग शामिल होंगे. जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले दिल्ली सरकार इन कमेटियों के साथ संवाद करेगी ताकि इनको आ रही दिक्कतों को जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जा सके.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement