Advertisement

GST: अभी और मिलेगी खुशखबरी? सीमेंट, AC समेत सस्ती होंगी ये चीजें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर ब्लॉग लिखा है. इसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि 28 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाले कई उत्पादों के रेट आने वाले समय में कम किए जा सकते हैं.

वित्त मंत्री अरुण जेटली (File Photo) वित्त मंत्री अरुण जेटली (File Photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने 85 उत्पादों के टैक्स रेट में कटौती की थी. इन उत्पादों में हुई यह कटौती आज से यानी शुक्रवार से लागू हो चुकी है. लेक‍िन जीएसटी पर अभी आम आदमी को और खुशखबरी मिल सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद इस तरफ इशारा किया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर एक ब्लॉग पोस्ट जीएसटी को लेकर ल‍िखा है. शुक्रवार को उन्होंने अपने इस ब्लॉग पोस्ट में 28 फीसदी में शामिल कुछ और उत्पादों का जीएसटी रेट घटाए जाने के संकेत दिए हैं. ये छूट सीमेंट, एयर कंडीशनर (AC), बड़ी स्क्रीन वाले टीवी सेट्स पर मिल सकती है.

Advertisement

जेटली ने लिखा, ''वक्त के साथ जैसे-जैसे जीएसटी से राजस्व बढ़ेगा, वैसे-वैसे कई उत्पादों का जीएसटी रेट घटाया जाएगा.'' उन्होंने बताया कि 28 फीसदी टैक्स स्लैब में सिर्फ लग्जरी और सिन आइटम्स को रखने की ही योजना है.

बता दें कि फिलहाल अरुण जेटली किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस समय उनका कामकाज पीयूष गोयल देख रहे हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते हुई जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता भी पीयूष गोयल ने ही की थी. इस बैठक में 85 उत्पादों के रेट कम कर दिए गए थे.

उत्पादों में यह कटौती शुक्रवार से लागू हो चुकी है. जिन सामानों पर जीएसटी रेट घटा है. कोई भी दुकानदार आपको इन सामान को पुराने दाम पर नहीं बेच सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement