Advertisement

सरकारी परियोजनाओं के लिए कर कम करने पर जीएसटी परिषद करेगी विचार

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेलंगाना सरकार को आश्वस्न दिया कि सार्वजनिक परियोजनाओं पर कर ढांचा कम करने के मुद्दे पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद विचार करेगी.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ तेलंगाना मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेलंगाना सरकार को आश्वस्न दिया कि सार्वजनिक परियोजनाओं पर कर ढांचा कम करने के मुद्दे पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद विचार करेगी.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रक्षा मंत्रालय का भी प्रभार संभाल रहे जेटली नए सचिवालय के निर्माण एवं सड़कों के चौड़ी करने के लिए रक्षा विभाग की जमीन राज्य सरकार को हस्तांतरित करने पर भी सहमत हुए हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- कल सुबह 10:30 बजे कैबिनेट का विस्तार, आज मोदी संग लिस्ट फाइनल करेंगे शाह

बता दें कि राव ने शनिवार को दिल्ली में जेटली से मुलाकात की. जेटली ने मुख्यमंत्री को सूचित किया है कि नए सचिवालय के निर्माण के लिए केंद्र सरकार बिसन पोलो ग्राउंड तथा करीमनगर एवं मेढचल राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए जरूरी जमीन राज्य सरकार को देने को तैयार हैं. वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस बात का भी आश्वासन दिया है कि जीएसटी परिषद अगली बैठक में सरकारी परियोजनाओं के मामले में कर ढांचा को कम करने पर विचार करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement