Advertisement

दिल्ली: 28% GST की चीजों पर किसान सेस के विरोध में व्यापारी

CTI के कन्वीनर बृजेश गोयल ने अपने पत्र में मीडिया में आई एक ख़बर का हवाला दिया है. गोयल के मुताबिक ऐसा सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार लग्जरी स्लैब में आने वाली 28 प्रतिशत जीएसटी की आइटमों पर अलग से 2 से 5 प्रतिशत तक किसान सेस भी लगाने की तैयारी में है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पंकज जैन/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंड्स्ट्री (CTI) ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर जीएसटी के 28 प्रतिशत लक्जरी स्लैब वाली चीजों पर किसान सेस लगाने के विचार का विरोध किया है. CTI का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ऐसा करती है तो यह सरासर गलत होगा, क्योंकि यह जीएसटी के मूल नियम के विरोध में भी है.

CTI के कन्वीनर बृजेश गोयल ने अपने पत्र में मीडिया में आई एक ख़बर का हवाला दिया है. गोयल के मुताबिक ऐसा सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार लग्जरी स्लैब में आने वाली 28 प्रतिशत जीएसटी की आइटमों पर अलग से 2 से 5 प्रतिशत तक किसान सेस भी लगाने की तैयारी में है.

Advertisement

पत्र में लिखा गया है कि देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने के इरादे से केंद्र सरकार सेस लगाने पर चर्चा कर रही है, लेकिन व्यापारियों को इस पर आपत्ति है.

CTI के महासचिव रमेश आहूजा का कहना है कि जीएसटी के तहत लक्जरी स्लैब 28 प्रतिशत का व्यापारी पहले से ही विरोध करते आ रहे हैं, क्योंकि लग्जरी स्लैब में सरकार ने कई ऐसी वस्तुओं को भी शामिल किया हुआ है, जो आम लोगों की जरूरत का भी हिस्सा हैं. जैसे- आटो पार्ट्स, टू वीलर पार्ट्स, सीमेंट, पेंट, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर,  वैक्युम क्लीनर.

व्यापारियों का मानना है कि अगर 28% जीएसटी की श्रेणी में आने वाले इन चीजों पर अलग से किसान सेस लगाया गया तो ये सभी चीजें और महंगी हो जाएंगी जिसका असर न केवल व्यापारी बल्कि आम आदमी पर भी पड़ेगा.

Advertisement

CTI की तरफ से अरुण जेटली को पत्र लिखते हुए मांग की गई है कि अगर किसान सेस लगाना ही है तो उन वस्तुओं पर लगाया जाए जो सिन आइटम की श्रेणी में आती हैं, जैसे सिगरेट और तंबाकू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement