Advertisement

GST की क्यों हो रही है इतनी आलोचना? मोदी ने बताया नफा-नुकसान

स्वराज्य को दिए गए इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने बताया कि जीएसटी में एक ही दर को लागू करना सिर्फ कहने में ही आसान है.उन्होंने कहा कि मर्सिडीज कार और दूध पर एक ही दर से कर नहीं लगाया जा सकता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

देशभर में जीएसटी लागू हुए एक साल पूरा हो गया है, इस मौके पर सरकार इसकी उपलब्धि गिना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर इंटरव्यू दे विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद इंस्पेक्टर राज में कमी आई है, अब रिटर्न से लेकर रिफंड तक सब कुछ ऑनलाइन ही होता है.

Advertisement

स्वराज्य मैग्जीन को दिए गए इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने बताया कि जीएसटी में एक ही दर को लागू करना सिर्फ कहने में ही आसान है.उन्होंने कहा कि मर्सिडीज कार और दूध पर एक ही दर से कर नहीं लगाया जा सकता. PM ने कहा कि जीएसटी के तहत सभी वस्तुओं पर 18 प्रतिशत की एक समान दर से कर लगाने की कांग्रेस पार्टी की मांग को यदि स्वीकार किया जाता है तो इससे खाद्यान्न और कई जरूरी वस्तुओं पर कर बढ़ जायेगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के एक साल के भीतर ही अप्रत्यक्ष करदाताओं का आधार 70 प्रतिशत तक बढ़ गया. इसके लागू होने से चेक-पोस्ट समाप्त हो गए, इसमें 17 विभिन्न करों, 23 उपकरों को समाहित कर एक बनाया गया है.

इसे पढ़ें: जीएसटी का जश्नः मुख्य समारोह में शामिल हुए दो-दो वित्त मंत्री!

Advertisement

अब तक क्या हुआ फायदा?

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी से अब तक सिर्फ 66 लाख रोजगार रजिस्टर हो पाए थे, लेकिन जीएसटी आने के बाद ये नंबर अचानक 48 लाख तक बढ़ा. करीब 11 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए.

जीएसटी की लगातार हो रही आलोचना को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी एक बड़ा बदलाव है, इसके तहत 17 टैक्स और 23 सेस को एक किया गया है. इन सभी को एक करना एक आसान काम नहीं था, इसे लागू करने के बाद जो सुझाव आए हैं उसके अनुसार भी बदलाव किए गए हैं. इसमें राज्य, मीडिया, एक्सपर्ट और आम आदमी हर किसी के सुझावों को तवज्जों दी जा रही है.

PM ने बताया कि पहले कई तरह के टैक्स लगते थे, जो छुपे हुए थे. लेकिन अब सरकार ने करीब 400 ग्रुप के सामान का दाम घटाया है. इनमें से करीब 150 चीज़ों को ज़ीरो फीसदी टैक्स स्लैब में रखा गया है. अगर आप दाम को देखें तो कई चीजों के दाम कम हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement