Advertisement

जीएसटीएन पंजीकरण की संख्या 77.5 लाख के पार

जीएसटीएन पंजीकरण की कुल संख्या 18 जुलाई तक 77,55,416 आंकी गई है. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखिल प्रश्न के उत्तर में कहा कि GST को लागू किए जाने के बाद देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

जीएसटीएन पंजीकरण की कुल संख्या 18 जुलाई तक 77,55,416 आंकी गई है. वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक लिखिल प्रश्न के उत्तर में कहा कि GST को लागू किए जाने के बाद देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

उन्होंने कहा कि व्यवसाय को समुचित रूप से करने लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है. इंटरनेट की आवश्यकता केवल तभी पड़ेगी जब जीएसटी के तहत रिटर्न दाखिल करना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि रिटर्न भरने में करदाताओं को कोई भी असुविधा नहीं हो. इसके लिए हर आयुक्तालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है और इसके साथ ही जीएसटी सुविधा प्रदाताओं की नियुक्ति की गई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement