Advertisement

HDFC बैंक में जांच! लोन के लिए उचित दस्तूर के पालन न करने का आरोप

बैंक के व्हीकल फाइनेंसिंग शाखा में लोन के लिए समुचित दस्तूर के पालन न करने और हितों के टकराव का आरोप लगा है जिसकी बैंक की ही एक आंतरिक समिति ने जांच की है. इस खबर के आने के बाद सोमवार को एचडीएफसी के शेयर 2.26 फीसदी टूट कर 1080.40 रुपये पर पहुंच गए.

HDFC बैंक में गड़बड़ी की शिकायत HDFC बैंक में गड़बड़ी की शिकायत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

  • बैंक के व्हीकल लोन यूनिट में गड़बड़ी के लगे हैं आरोप
  • HDFC बैंक की एक आंतरिक कमेटी ने इसकी जांच की

देश में मार्केट कैपिटल के लिहाज से निजी क्षेत्र के सबसे बड़े HDFC बैंक में भी अब गड़बड़ी की बात सामने आई है. बैंक के वाहन लोन देने वाली यूनिट में 'लोन के लिए समुचित दस्तूर के पालन न करने' की शिकायत आई है और बैंक की आंतरिक समिति ने जांच की है.

Advertisement

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के व्हीकल फाइनेंशिंग शाखा में 'लोन के लिए समुचित दस्तूर के पालन न करने' और 'हितों के टकराव' का आरोप लगा है जिसकी बैंक की ही एक आंतरिक समिति ने जांच की है..

इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार

इस खबर के आने के बाद सोमवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.26 फीसदी टूट कर 1080.40 रुपये पर पहुंच गए. शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 1105 रुपये पर बंद हुए थे. गौरतलब है कि इसके पहले पीएनबी, येस बैंक जैसे कई बैंकों में लोन के घोटाले सामने आ चुके हैं. इसलिए ऐसी कोई भी खबर निवेशकों, ग्राहकों को काफी सचेत करती है.

नहीं बढ़ा यूनिट हेड अशोक खन्ना का कार्यकाल

इस जांच में क्या प्रगति हुई है, इसके बारे में बैंक ने अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. इस यूनिट के करीब 18 साल तक प्रमुख रहे अशोक खन्ना का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया, जबकि पहले ऐसा प्रस्ताव था. इस यूनिट के द्वारा एचडीएफसी के कुल लोन का करीब 10 फीसदी हिस्सा वितरित किया जाता है.

Advertisement

एचडीएफसी बैंक ने कहा, इस मसले का लोन से कोई लेना-देना नहीं

दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक का कहना है कि इस जांच में लोन की गड़बड़ी का कोई मसला ही नहीं है. बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, 'जिस एक्जीक्यूटिव की बात हो रही है, वे पहले से सेवा विस्तार में थे और सामान्य तरीके से 31 मार्च, 2020 को रिटायर हुए हैं. जो भी शिकायत आती है, बैंक के पास उसकी जांच की एक अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रिया है और उसके मुताबिक उपयुक्त कार्रवाई की जाती है. उक्त मामले में भी बैंक ने उपयुक्त कार्रवाई की है. हम इस बात को दोहराना चाहेंगे कि हमारे यहां हमेशा गवर्नेंस के उच्च मानकों का पालन किया जाता है.'

एचडीएफसी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'असल में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में जो बात की गई है, उस तरह का कोई मसला ही नहीं है. जिस एक्जीक्यूटिव की बात हो रही है, उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें एक्सटेंशन दिया जाएगा, लेकिन वे नियम के मुताबिक ही रिटायर हुए. जो जांच चल रही है, उसका किसी तरह के लोन वितरण से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह एथिक्स को लेकर है. एथिक्स संबंधी कुछ शिकायत थी,​ जिसका कि बैंक की कमिटी द्वारा समुचित जांच की गई है.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई

कुल 1.2 लाख करोड़ का ऑटो लोन

ब्लूमबर्ग के मुताबिक एचडीएफसी बैंक की वाहन लोन यूनिट ने 31 मार्च, 2020 तक करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये का लोन दे रखा था.

पहले यह प्रस्ताव था कि खन्ना का कार्यकाल अक्टूबर तक कम से कम छह माह के लिए बढ़ाया जाएगा. लेकिन 63 वर्षीय खन्ना कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक मार्च में ही बैंक से रिटायर हो गए. इसके पहले खन्ना 2017 में ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन तब उन्हें सेवा विस्तार दे दिया गया था, क्योंकि बैंक के लिए वाहन लोन यूनिट काफी महत्वपूर्ण है. खन्ना ने इस जांच पर कोई टिप्पणी न करते हुए कहा कि वह अपने कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक रिटायर हुए हैं.

एचडीएफसी बैंक के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी रिटायर होने वाले हैं और यह जांच शायद इसीलिए की गई है कि उनके रिटायर होने से पहले किसी तरह से बैंक की छवि पर बट्टा न लगे.

एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर हैं. वह अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं. पुरी ने ही नब्बे के दशक में भारत में निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की स्थापना की थी. वे मलेशिया से सिटीबैंक की बढ़िया नौकरी छोड़कर आए थे. करीब दो दशकों में पुरी ने बैंक को काफी आगे बढ़ाया और इसे मुनाफे में रखते हुए सबसे कम एनपीए वाला बैंक बना दिया.

Advertisement

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement