Advertisement

BS-3 पर बैन, 51 हजार की होंडा 'नवी' सिर्फ 30 हजार में, ऑफर सिर्फ शाम तक

सुप्रीम कोर्ट ने वाहन कंपनियों की वो याचिका खारिज कर दी जिसमें BS-III वाले वाहनों की खरीद-फरोख्त की मियाद और बढ़ाने की अपील थी. जिसके बाद अब कंपनियां सेल लगा रही हैं, होंडा अपनी बाइक नवी पर सीधा 20,000 रुपये की छूट दे रहा है.

बंपर ऑफर की भरमार.. बंपर ऑफर की भरमार..
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

31 मार्च खत्म होने के साथ ही कई ऑफर बंद हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के BS-III व्हीकल के मद्देनजर दिये गये फैसले के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑफर की बाढ़ लग गई है. होंडा की मोटरसाइकल 'होंडा नवी' पर जबरदस्त सेल चल रही है, 51 हजार रुपये की यह मोटरसाइकिल मात्र 31 हजार रुपये में बिक रही है. यह ऑफर मात्र आज के लिए ही लागू है, सिर्फ चंद घंटों के लिए.

Advertisement

सीधा 20,000 का डिस्काउंट
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने वाहन कंपनियों की वो याचिका खारिज कर दी जिसमें BS-III वाले वाहनों की खरीद-फरोख्त की मियाद और बढ़ाने की अपील थी. जिसके बाद अब कंपनियां सेल लगा रही हैं, होंडा अपनी बाइक नवी पर सीधा 20,000 रुपये की छूट दे रहा है.

कई ऑफर आज होंगे समाप्त
आज 31 मार्च है, वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन. कल यानी 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होगा. इन दिनों कई ऐसे ऑफर्स चल रहे हैं, जो कि आज खत्म होंगे. आम आदमी के लिए अब बस कुछ चंद घंटे ही बचे हैं, इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए. पढ़ें कौन-से हैं वो ऑफर्स -

खत्म होगी जियो की मौज
1 अप्रैल से रिलायंस जियो यूज करने के लिए पैसे देने होंगे. हैपी न्यू ईयर ऑफर आधिकारिक तौर पर खत्म हो जाएगा. 1 अप्रैल से Jio Prime की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

कालेधन से बचने का आखिरी मौका
कालेधन के खिलाफ केन्द्र सरकार की मुहिम में 31 मार्च अहम है. आपके पास यदि अघोषित पैसा जमा है या कालाधन दबा पड़ा है तो शाम तक उसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दें. खुद से सूचना देने पर आपके ऊपर एक बड़ी पेनाल्टी लगाई जाएगी और उस कालेधन का कुछ अंश आपको मिल भी जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement