Advertisement

होम लोन की हर EMI पर 1 फीसदी कैशबैक देगा यह बैंक, ये हैं शर्तें

आईसीआईसीआई बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल होम लोन आॅफर लाया है. इस आॅफर के तहत बैंक होम लोन की हर ईएमआई पर 1 फीसदी का कैशबैक देगा.

होम लोन की हर EMI पर 1 फीसदी कैशबैक होम लोन की हर EMI पर 1 फीसदी कैशबैक
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

आईसीआईसीआई बैंक ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों के लिए एक स्पेशल होम लोन आॅफर लाया है. इस आॅफर के तहत बैंक होम लोन की हर ईएमआई पर 1 फीसदी का कैशबैक देगा. यह कैशबैक आप चाहें तो लोन की रकम के तौर पर कटवा सकते हैं या फिर अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते में क्रेडिट भी करवा सकते हैं. माना जा रहा है कि बैंक के पास काफी बड़ी मात्रा में कैश है. उसी का सही यूज करने के लिए बैंक ने यह आॅफर लाया है.

Advertisement

11 फीसदी की होगी बचत

बैंक की तरफ से यह आॅफर उन सभी ग्राहकों को दिया जाएगा, जो पहली बार बैंक से होम लोन ले रहे हैं. हर ईएमआई पर 1 फीसदी कैशबैक से 30 साल के लिए लोन लेने वाले को प्रिंसिपल अमाउंट पर 11 फीसदी तक की बचत होगी.

कम से कम 15 साल हो लोन टेन्योर

बैंक के मुताबिक इस स्कीम का फायदा वही  लोग उठा सकते हैं, जो कम से कम 15 साल के लिए लोन लेंगे. इसका लाभ उठाने के लिए अधिकतम लोन  टेन्योर 30 साल का हो सकता है. यह कैशबैक तो ग्राहक को पहली ईएमआई से ही मिलना शुरू होगा. लेकिन इसे अगर आप अकाउंट में क्रेडिट करना चाहते हैं, तो ऐसा आप 36वीं ईएमआई के बाद ही कर सकेंगे.

ये भी है आॅफर

Advertisement

बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुप बागची ने बताया कि इसके अलावा बैंक दो और स्कीम चला रहा है. इसके तहत वह बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर 20 फीसदी तक कैशबैक दे रहा है. इसकी अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement