Advertisement

अक्टूबर में आयात और निर्यात दोनों लुढ़का, व्यापार घाटे में आई कमी

भारत से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में अक्टूबर महीने में मामूली गिरावट रही, जबकि आयात पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 16 फीसदी से ज्यादा घट गया.

देश का निर्यात 1.11 फीसदी गिरकर 26.38 अरब डॉलर रहा देश का निर्यात 1.11 फीसदी गिरकर 26.38 अरब डॉलर रहा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

  • देश का निर्यात लुढ़क कर 26.38 अरब डॉलर रहा
  • देश का आयात घटकर 37.39 अरब डॉलर रहा

बीते महीने भारत में आयात और निर्यात में गिरावट दर्ज की गई है. देश का निर्यात अक्टूबर में 1.11 फीसदी लुढ़क कर 26.38 अरब डॉलर रहा. वहीं देश का आयात 16.31 फीसदी घटकर 37.39 अरब डॉलर रहा. इसके अलावा देश के व्यापार घाटा में भी गिरावट आई है. निर्यात में आई कमी आर्थिक मोर्चे पर झटका है जबकि आयात और व्‍यापार घाटा में कमी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्‍छी खबर है.

Advertisement

क्‍या कहते हैं आयात-निर्यात के आंकड़े

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्नाभूषण वस्तुओं का निर्यात 19.04 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल अक्टूबर में इन वस्तुओं का निर्यात 18.93 अरब डॉलर था. इस प्रकार इन वस्तुओं के निर्यात में 0.59 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, देश का आयात अक्टूबर महीने में 37.39 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने भारत ने 44.68 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया था. इस प्रकार आयात में 16.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2019 में 9.63 अरब डॉलर मूल्य का तेल आयात किया गया जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 31.74 फीसदी कम है क्योंकि अक्टूबर 2018 में भारत ने 14.11 अरब डॉलर मूल्य का तेल आयात किया था. गैर-तेल वस्तुओं का आयात इस साल अक्टूबर 27.76 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने 30.57 अरब डॉलर था.

Advertisement

व्‍यापार घाटा में भी कमी

निर्यात के मुकाबले आयात में ज्यादा गिरावट आने से देश का व्यापार घाटा इस साल अक्टूबर महीने में 11.01 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में 18 अरब डॉलर था. बता दें कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में देश का निर्यात 2.21 फीसदी घटकर 185.95 अरब डॉलर और आयात 8.37 फीसदी गिरकर 280.67 अरब डॉलर रहा. इसके चलते देश का व्यापार घाटा इस दौरान 94.72 अरब डॉलर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement