Advertisement

अगले 10 सालों में सबसे तेजी इकोनॉमी होगा भारत, 2027 तक 390 लाख करोड़ होगी जीडीपी : मॉर्गन स्‍टैनली

2027 तक 390 लाख करोड़ होगी जीडीपी 2027 तक 390 लाख करोड़ होगी जीडीपी
विकास जोशी
  • ,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अगले 10 सालों के भीतर दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी हो सकती है. इसके लिए डिजिटलाइजेशन, वैश्विकीकरण और अन्‍य बदलाव व बेहतर डेमोग्राफिक्‍स जिम्‍मेदार होंगे. यह अनुमान लगाया है वैश्विक वित्‍तीय सर्विस एजेंसी मॉर्गन स्‍टैनली ने.

मॉर्गन स्‍टैनली के मुताबिक भारत की जीडीपी की विकास दर में बढ़ोत्‍तरी का ट्रेंड बना हुआ है. भारत की जीडीपी जहां 1990 के दशक में  5.8 फीसदी की दर से सालाना बढ़ रही थी. 2000 के दशक में यह 6.9 फीसदी के स्‍तर पर पहुंच गई. एजेंसी ने उम्‍मीद जताई है कि अगले दशक में यह ट्रेंड बना रहेगा और इससे भारतीय इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी.

Advertisement

डिजिटल रिफॉर्म निभाएगा बड़ी भूमिका

मॉर्गन स्‍टैनली को उम्‍मीद है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की रफ्तार बढ़ाने में डिजिटलीकरण सबसे बड़ा भागीदार बनेगा. इससे जीडीपी ग्रोथ को 50-75 बीपीएस का सहयोग मिल सकता है.  फर्म ने उम्‍मीद जताई है कि 2027 तक भारत की जीडीपी 390 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी. इसके साथ ही भारत को उच्‍च मध्‍यम आय का स्‍टेटस भी मिल जाएगा.

बढ़ेगी जीडीपी

फर्म ने एक रिसर्च नोट में कहा कि हमारा अनुमान है कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की असल और सांकेतिक जीडीपी सालाना क्रमश: 7.1 फीसदी और 11.2 फीसदी हो सकती है. लेकिन मीडियम टर्म में इकोनॉमी की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ बदलावों की वजह से अर्थव्‍यवस्‍था में हलचल हुई है. इसकी वजह से विकास दर धीमी हुई है.

शेयर बाजार भी पकड़ेगा रफ्तार

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत का शेयर बाजार भी अगले 10 सालों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बन सकता है. इससे भारतीय बाजार की मार्केट कैप बढ़कर 6 खरब डॉलर अर्थात 390 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement