Advertisement

इंडिया मीन्स बिजनेस: दावोस में ग्लोबल CEOs संग PM मोदी की राउंड टेबल मीटिंग

मुख्य कार्यकारी अधिकारियों संग डिनर से पहले एक राउंट टेबल मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की विकास गाथा सुनाई. इस मौके पीएम के साथ विजय गोखले, एस जयशंकर और रमेश अभिषेक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बात करते पीएम मोदी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बात करते पीएम मोदी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शिरकत करने दावोस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर से आए कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) से कहा कि भारत का मतलब व्यापार है. पीएम मोदी ने वैश्विक व्यापार के लिए इन अधिकारियों को भारत में मौजूद अवसरों की जानकारी दी.

मुख्य कार्यकारी अधिकारियों संग डिनर से पहले एक राउंट टेबल मीटिंग को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत की विकास गाथा सुनाई. इस मौके पीएम के साथ विजय गोखले, एस जयशंकर और रमेश अभिषेक समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

करीब 60 CEOs ने लिया बैठक में हिस्सा

'इंडिया मीन्स बिजनेस' टैगलाइन के तहत हुए इस राउंड टेबल मीटिंग में वैश्विक कंपनियों के 40 और भारत के 20 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दावोस में भारत के विकास की कहानी बताते और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजूदा अवसरों की चर्चा करते पीएम मोदी.' 

स्विट्जरलैंट के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 48वीं बैठक में शिरकत करने के लिए दावोस पहुंचे हैं. पीएम ने विश्व आर्थिक मंच की सालाना बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की.’

Advertisement

मजबूत किए जाएंगे आपसी संबंध

बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात दर्शाती है. मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ संबंध और मजबूत करना जारी रखेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, ‘बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की.

दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की.’ सूत्रों ने बताया समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement