Advertisement

पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ऐप आया, मोबाइल से ही खोल सकेंगे बचत खाता

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ अपने बैंक अकांउट की डिटेल हासिल कर पाएंगे, बल्क‍ि घर बैठे ही सेविंग्स अकांउट भी खोल सकेंगे.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ऐप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ऐप
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने 1 सितंबर से अपनी 650 शाखाओं में काम शुरू कर दिया है. देशभर में मौजूद अपनी इन शाखाओं में काम शुरू करने के साथ ही बैंक ने अपना ऐप भी ला दिया है. इस ऐप के जरिये आप घर बैठे ही कई काम निपटा सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप के जरिये आप न सिर्फ अपने बैंक अकांउट की डिटेल हासिल कर पाएंगे, बल्क‍ि इसके जरिये आप घर बैठे ही सेविंग्स अकांउट भी खोल सकेंगे.

Advertisement

आईपीपीबी की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप इस ऐप के जरिये डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोल सकेंगे. डिजिटल सेविंग्स अकांउट मिनटों में खुल जाएगा. इसके लिए आपको ब्रांच भी नहीं जाना पड़ेगा.

हालांकि अकाउंट खोलने के 12 महीनों के भीतर आपको केवाईसी पूरा करवाना होगा. इसके लिए एक बार आपको बैंक की किसी शाखा में जाना ही होगा.

आईपीपीबी के मुताबिक इस ऐप का इस्तेमाल शुरू करने की खातिर आपको इसे अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा.

डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी या फिर जन्म तारीख और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

फ‍िर आपको अपना एमपिन सेट करना होगा और ओटीपी एंटर करना होगा. अब आप ऐप के जरिये भी अपने बैंक‍िंग से जुड़े कई काम निपटा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement