Advertisement

क्या आगे गिरने वाला है शेयर बाजार? जानें- राकेश झुनझुनवाला की राय

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किस काम में रिस्क नहीं है, जिस तरह से दूसरे काम में रिस्क है, उसी तरह से शेयर बाजार में भी रिस्क है. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से डरने की जरूरत नहीं है. 

शेयर बाजार पर राकेश झुनझुनवाला की राय शेयर बाजार पर राकेश झुनझुनवाला की राय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • राकेश झुनझुनवाला भारतीय बाजार को लेकर बुलिश
  • बाजार में करेक्शन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किस काम में रिस्क नहीं है, जिस तरह से दूसरे काम में रिस्क है, उसी तरह से शेयर बाजार में भी रिस्क है. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से डरने की जरूरत नहीं है. 

राकेश झुनझुनवाला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में कहा कि बाजार में गिरावट से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यही बाजार पिछले साल गिरकर साढ़े 7 हजार अंक पर पहुंच गया था, और यही बाजार अभी साढ़े 17 हजार पर है. उन्होंने निफ्टी की बात करते हुए कहा कि अगर यहां से बाजार गिरकर 16000 अंक तक जाता भी है तो इसे हम बड़ी गिरावट नहीं कहेंगे, इसे करेक्शन कहेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हर कोई यही जानना चाहते हैं कि बाजार में कब गिरावट आएगी? झुनझुनवाला की मानें तो करेक्शन आएगा भी तो बाजार के लिए अच्छा रहेगा. बाजार में साइडवेज करेक्शन आ सकता है. लेकिन बहुत बड़ी गिरावट की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि बाजार में मजबूती के पीछे ग्रोथ की कहानी है. 

राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि मैं अभी भी भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हूं. इसलिए गिरावट को लेकर चिंतित नहीं हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही लोगों को कहते आए हैं कि पैसे लगाओ, पैसे लगाओ. लेकिन कोई कहना नहीं मानता है. 

रिटेल निवेशकों को झुनझुनवाला की सलाह है कि लंबी अवधि को ध्यान में रखकर पैसे लगाना चाहिए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोग कहते हैं कि अब बढ़िया स्टॉक ओवर वैल्यूड हो गए हैं, इसमें फिलहाल निवेश कैसे कर सकते हैं. लेकिन टाइटन का स्टॉक भी ओवर वैल्यूड है और इस शेयर को लेकर मैं अभी भी बुलिश हूं. 

Advertisement

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को शेयर बाजार (Stock Maket) में निवेश का 40 साल से ज्यादा का अनुभव है. निवेशक उनके टिप्स को फॉलो करते हैं. झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफे भी कहा जाता है. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही शेयर बाजार में कदम रखा. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement