
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन शुक्रवार को देश के दिग्गज कारोबारी और आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश के कारोबारियों के लिए बड़ा सोचना संभव हो पाया है. मोदी सरकार और उनकी नीतियों की वजह से देश में कारोबार करना आसान हुआ है.
गोयनका ने कहा कि हमने एफएमसीजी क्षेत्र में काफी विकास किया है. हाई कैलोरी स्नैकिंग के बजाए हमने भारतीय पारंपरिक स्नैक्स पर जोर दिया और अब हम आयुर्वेद को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. आयुर्वेद को किस तरह वैश्विक स्तर तक ले जाया जाए. अब हमारा फोकस इसी पर है.
दुनिया तक आयुर्वेद को पहुंचाना है
गोयनका ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच से कहा है कि अब उनका पूरा फोकस आयुर्वेद पर है. आयुर्वेदिक उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलानी है और उन्हें इस तरह से बाजार में उतारना है कि लोग उन्हें हाथों-हाथ लें.
देश के सबसे पुराने बिजनेस घरानों में से एक आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन गोयनका का कहना है कि हमने सरकार इंसेंटिव बिजनेस से न्यू एज बिजनेस तक का लंबा सफर तय किया है. हमने आईटी, एफएमसीजी, पावर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और नेचुरल रिसोर्सेज जैसे कई सेक्टर्स में पैठ बनाई है. हम अलग-अलग क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं. जिस तरह से हमने च्वनप्राश को गमीज और टॉफी के रूप बाजार में उतारा और लोगों के बीच वह लोकप्रिय भी हुआ. ठीक उसी तरह आयुर्वेद को हम नए रूप में लॉन्च करेंगे. इसमें विश्वसनीयता एक बड़ा पहलू है और हमें इसे बरकरार रखना है.
उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में नए-नए प्रॉडक्ट बाजार में लॉन्च करना वक्त की जरूरत बन गया है. अगर कोई कंपनी नए प्रॉडक्ट बाजार में नहीं उतारेगी तो ऐसे में सर्वाइव करना मुश्किल हो जाएगा. हमने ऐसे स्नैक्स बाजार में उतारे हैं, जिनमें कैलरी अन्य प्रॉडक्ट के मुकाबले 40 फीसदी कम है.
पीएम मोदी की वजह से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा
गोयनका भारत के भविष्य को लेकर आशावादी हैं. वह कहते हैं कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वैश्विक पटल पर भारत मजबूती से आगे खड़ा है. आज से कुछ साल पहले जब कोई भारतीय विदेश जाता था और खुद को भारतीय कहता था तो उसे सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता था. लेकिन अगर आज आप विदेशी धरती पर बोलेंगे कि आप भारतीय हैं तो आपको सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी की वजह से दुनिया भारत को सम्मान की दृष्टि से देख रही है.
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में मैन्युफैक्चरिंग का हब बन रहा है. भारत टैलेंट हब बनकर उभरा है. बिल्डिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी हम आगे खड़े हैं. भारत में अब निवेश करना पहले की तुलना में आसान हुआ है. सरकार की नीतियों की वजह से भारत के पास अपार संभावनाएं और अवसर हैं. बस हमें उन्हें भुनाना है. मोदी सरकार के उस विजन को लागू करना है ताकि कॉरपोरेट इंडिया आगे आकर और बेहतर काम कर सके.
मुकेश अंबानी के मुरीद
संजीव गोयनका देस के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के मुरीद हैं. उन्होंने अपने पसंदीदा कारोबारी का नाम पूछे जाने पर बिना किसी हिचक के मुकेश अंबानी का नाम लेते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मुकेश अंबानी एक बेहतरीन कारोबारी हैं. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. उनके जैसा सोचने का विजन, उस विजन को एग्जीक्यूट करना, उनका परफेक्शन, उनका जुनून और काबिलियत देश में किसी के पास नहीं है. मुझे नहीं लगता कि देश में बहुत सारे लोग उनकी तरह सोच पाएंगे.
संजीव गोयनका आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) फ्रेंचाइजी के मालिक हैं. इस टीम का 2022 में ही आगाज हुआ है. मुझे किसी तरीके से नहीं लगता कि आईपीएल टीम में निवेश करना किसी भी लिहाज से जोखिमभरा फैसला था.
ग्रीन एनर्जी वेंचर
दिग्गज कारोबारी गोयनका कहते हैं कि हमने जितनी भी कंपनियों में निवेश किया है. उनमें हमारा वैल्यूएशन पांच गुना बढ़ा है. हम अगले कुछ महीनों में ग्रीन एनर्जी वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने जा रहे हैं, जिसका ऐलान आधिकारिक तौर पर जल्द किया जाएगा.