Advertisement

Budget 2020 Reactions: कमलनाथ बोले- बजट में सिर्फ लंबा भाषण और हवाई सपने

Union Budget 2020 Reactions: मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष की तीखी प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था ताकि अन्य मद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.

Reactions on Budget 2020 Reactions on Budget 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपना दूसरा आम बजट पेश किया
  • पेश किए गए बजट पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा आम बजट संसद में पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला. हालांकि मोदी सरकार के मंत्रियों ने बजट की सराहना की है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल और हवाई सपने दिखाने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा ,रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है.

मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि 'देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं बिकने दूंगा' का दावा करने वाले एक-एक करके देश के सभी बड़े सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगे हैं. एयर इंडिया के बाद अब केन्द्र सरकार ने बजट में एलआईसी और आईडीबीआई जैसे संस्थानों को बेचने और भारतीय रेल के निजीकरण का ऐलान कर दिया है. युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए केन्द्रीय बजट 2020-21 घोर निराशावादी है.

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नोटबंदी के बाद करदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि का केंद्र सरकार का दावा गलत है. वर्ष 2014 में देश में 5.28 करोड़ करदाता थे, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 7.14 करोड़ हुए हैं. यह वृद्धि पिछले कई वर्षों में होने वाली औसत वृद्धि दर 10 प्रतिशत के बराबर ही है. 3 वर्ष पहले जीएसटी लागू करने के बाद से अब तक वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में 350 बार संशोधन किया जा चुका है. बार-बार बदलाव करने से इसके क्रियान्वयन में तो दिक्कत आ ही रही है, राजस्व संग्रहण में भी भारी कमी आई है. त्रुटिपूर्ण जीएसटी के चलते राज्यों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं हुआ है. राजस्थान की 4,137 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि जारी नहीं की गई है. केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को 4 महीने के जीएसटी राजस्व के रूप में 2600 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सबको बजट का इंतजार था, दिल्ली के लिए उम्मीद लगाए बैठे थे. जब देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही, जॉब जा रही है, मंदी है तो केंद्र सरकार कोई बढ़िया कदम उठाएगी, लेकिन दुख है कि दिल्ली के साथ बहुत बड़ा धोखा है बजट.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पेश किए गए आम बजट को सराहनीय बताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा 'किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट को न्यू इंडिया के विजन बताया है. 

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ये दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट है. बीजेपी अर्थव्यवस्था को लेकर नाकाम है. यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन्वेस्टमेंट लाने के नाम पर कुछ नहीं था. रोजगार कैसे पैदा होगा, मोदी सरकार बेरोजगारी के मसले को कैस दूर करेगी. ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था ताकि अन्य मद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करके कहा 'दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मो सितम, फिर से जनता को इनाम दिया है.' वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि निर्मला सीतारमण बजट का गणित समझाने में विफल रही हैं. 4.8% की जीडीपी वृद्धि के साथ 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य एक पाइप ड्रीम है.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नए दशक का पहला बजट आज वित्त मंत्री ने पेश किया. ये आशाजनक और प्रगतिशील बजट है, जो आने वाले वर्षों में भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बजट देश के सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. व्यक्तिगत आय करों में कमी एक स्वागत योग्य कदम है. यह ईमानदार कर दाताओं को राहत देगा और कर व्यवस्था को सरल करेगा.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये नए भारत के लिए बजट है, जहां बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है.

ये आकांक्षाओं का बजट: निर्मला

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.

Budget 2020 Speech LIVE Updates: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर टैक्स घटा

Health Budget 2020: कस्बों तक पहुंचेगी आयुष्मान, 2025 तक टीबीमुक्त भारत का लक्ष्य

Advertisement

वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है.  भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई क रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया.

जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement