Advertisement

बॉर्डर का असर बाजार पर! सैन्य कार्रवाई की खबर आते ही सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

म्यांमार बाॅर्डर पर भारतीय सेना की तरफ से की गई बड़ी कार्रवाई का मार्केट पर बुरा असर पड़ा है.

म्यांमार बाॅर्डर पर सैन्य कार्रवाई से गिरा मार्केट म्यांमार बाॅर्डर पर सैन्य कार्रवाई से गिरा मार्केट
विकास जोशी
  • ,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

म्यांमार बाॅर्डर पर भारतीय सेना की तरफ से की गई बड़ी सैन्य कार्रवाई का मार्केट पर बुरा असर पड़ा है. इस वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 440 अंक टूटकर 31159 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 136 अंक गिरकर 9735 के स्तर पर बंद हुआ.

ये हैं मार्केट में भारी गिरावट की वजह

Advertisement

भारतीय सेना की तरफ से म्यांमार बाॅर्डर पर की गई सैन्य कार्रवाई को बाजार में आई इस गिरावट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. बैंकिंग, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी समेत सभी सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली बढ़ी है. इसकी वजह से बाजार दबाव बढ़ा.

उत्तर कोरिया और ट्रंप की धमकी

मार्केट पर उत्तर कोरिया और यूएस के बीच चल रहे धमकी का दौर भी जिम्मेदार है. इसकी वजह से एशियाई बाजार मेें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने आज फिर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है. इसका भी काफी असर मार्केट पर पड़ा है.

निफ्टी 50 में 44 लाल निशान के नीचे

निफ्टी 50 में 44 लाल निशान के नीचे हैं, जबकि सिर्फ 7 हरे निशान के ऊपर हैं. टीसीएस, कोल इंडिया, अंबुजा सीमेंट के शेयर फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement