Advertisement

Tata Motors के एमडी को डर-ढह सकती है भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री

देश की ऑटो इंडस्‍ट्री सुस्‍ती के दौर से गुजर रही है. इस बीच, ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स की ओर से बड़ा बयान आया है.

Tata Motors के एमडी का बड़ा बयान Tata Motors के एमडी का बड़ा बयान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

आर्थिक सुस्‍ती के बीच भारत की ऑटो इंडस्‍ट्री संकट के दौर से गुजर रही है. बीते 10 महीने से देश की कई बड़ी ऑटो मेकर कंपनियों की सेल्‍स में गिरावट आई है तो वहीं प्रोडक्‍शन भी कम हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंडस्‍ट्री में लगातार नौकरियां जा रही हैं. अब, दिग्‍गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी का पद संभाल रहे गुंटेर बुश्चेक ने कहा है कि ऑटो इंडस्‍ट्री के विकास की कहानी जल्द ही ‘ढह’ सकती है.

Advertisement

क्‍या दिया बयान

टाटा मोटर्स के सीईओ गुंटेर बुश्चेक ने कहा कि उपभोक्ता धारणा कमजोर होने और नकदी की कमी की वजह से ऑटो सेक्टर की बिक्री में जोरदार गिरावट आ रही है. इसके अलावा भी कुछ फैक्टर हैं, जिससे इंडस्ट्री की ग्रोथ की कहानी ढहने के कगार पर है. हालांकि, इसके साथ ही गुंटेर बुश्चेक ने उम्मीद जताई कि सरकार की ओर से हाल के दिनों में जो ऐ‍लान किए गए हैं उससे ऑटो इंडस्‍ट्री सतर्कता से उबर सकता है. हालांकि आगे का रास्‍ता चुनौतीपूर्ण है. लगता है भारत के ऑटो इंडस्‍ट्री के विकास की कहानी समाप्त होने वाली है.

सबसे अधिक नुकसान में!

टाटा मोटर्स के एमडी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कंपनी के कारों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है. टाटा मोटर्स के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अगस्‍त महीने में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 58 फीसदी तक लुढ़क गई. कंपनी ने पिछले महीने में सिर्फ 7,316 वाहनों की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 17,351 वाहनों की बिक्री की थी.

Advertisement

इसी तरह टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 45 फीसदी कम हुई है. अगर साल 2018 की बात करें तो टाटा मोटर्स की बिक्री में 60.28 फीसदी की गिरावट आई है. बाकी सभी ऑटो मेकर कंपनियों से टाटा मोटर्स की तुलना करें तो टाटा की गिरावट सबसे ज्यादा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement