Advertisement

घर में रखें नकदी, 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद

गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे और उसके बाद अंतिम हफ्ते को मिलने वाले अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे.

अमित कुमार दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

आप अगले कुछ दिन में अगर बैंक से लेन-देन करना चाहते हैं तो बुधवार तक कर लें, क्योंकि गुरुवार से बैंकों में लगातार 5 दिन का अवकाश होगा. हालांकि बैंकों ने कहा कि वे लोगों की नकदी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम में पूरा पैसा रखेंगे.

एटीएम में हो सकती है रकम की कमी
गुरुवार को होली, शुक्रवार को गुड फ्राइडे और उसके बाद अंतिम हफ्ते को मिलने वाले अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंकों में लगातार चार दिन अवकाश रहेगा. हालांकि कुछ राज्यों में गुड फ्राइडे को लेकर अवकाश नहीं है. सरकारी बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि एटीएम में अवकाश के दौरान पूरा पैसा हो ताकि लोगों को नकदी की कोई समस्या न हो.

Advertisement

IDBI बैंक के कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर
इस बीच 28 मार्च को आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के एक वर्ग ने 28 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है. अगर हड़ताल हुई तो आईडीबीआई बैंक एक और दिन बंद रह सकता है. ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों ने हड़ताल का आह्वान किया है. कर्मचारी सरकार के आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. सरकार की बैंक में करीब 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में कहा था कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे लाने को तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement