Advertisement

रेलवे टिकट बुकिंग को 24/7 करेगा नया ऐप 'रेल कनेक्ट'

भारतीय रेल ने टिकट बुकिंग के लिए अपना नया ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट लांच कर दिया है. यह ऐप रेल टिकट की बुकिंग को 24/7 करने के साथ-साथ पुराने ऐप आईआरसीटीसी कनेक्ट से तेज और ज्यादा सुरक्षित है.

रेल टिकट बुकिंग को आसान करेगा ये नया ऐप रेल टिकट बुकिंग को आसान करेगा ये नया ऐप
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

भारतीय रेल ने टिकट बुकिंग के लिए अपना नया ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट लांच कर दिया है. यह ऐप रेल टिकट की बुकिंग को 24/7 करने के साथ-साथ पुराने ऐप आईआरसीटीसी कनेक्ट से तेज और ज्यादा सुरक्षित है.

रेल मंत्रालय ने इस ऐप को 10 जनवरी को लांच किया और कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा बार इस ऐप को महज एंड्रॉएड पर डाउनलोड किया जा चुका है. रेल मंत्रालय का दावा है कि रेल टिकट बुक करने के लिए ये नया ऐप पुराने ऐप की सभी दिक्कतों को दूर कर देगा वहीं इसमें सुरक्षा का पहलू बेहद मजबूत है.

Advertisement

रेल टिकट बुकिंग का यह नया ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट दोनों एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

नए ऐप की ये हैं 10 खासियत

1. 24/7 सर्विस के चलते इस ऐप से दिन के किसी भी समय टिकट बुक किया जा सकता है.

2. इस मोबाइल ऐप को नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम से जोड़ा गया है.

3. इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाएगा.

4. जनरल, लेडीज, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में भी इस ऐप से बुकिंग की जा सकती है.

5. वेबसाइट से बुक किए गए टिकट को कैंसल करने और टीडीआर करने की सुविधा इस ऐप में.

6. इस ऐप की मदद से करेंट बुकिंग, बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव और पीएनआर एनक्वाइरी की जा सकती है.

7. इस ऐप के जरिए तत्काल बुकिंग भी कुछ सीमाओं के साथ की जा सकती है.

Advertisement

8. इस ऐप को खुद से जनरेटड पिन की मदद से लॉगइन किया जा सकता है. बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

9. नए यूजर टिकट बुकिंग के लिए इस ऐप से अपना अकाउंट बनाने और एक्टिवेट करने का काम कर सकते हैं. वहीं पुराने ऐप पर बुक किए गए टिकट को भी इस ऐप के जरिए कैंसल किया जा सकता है.

10. इस ऐप को आईआरसीटीसी ई-वॉलेट से जोड़ा गया है जिससे जल्दी और बिना किसी दिक्कत के ट्रांजैक्शन किया जा सके. वहीं बुकिंग की सुविधा के लिए इस ऐप को 40 बैंकों से जोड़ा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement