Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर, 28 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपया बुधवार को 30 पैसे की गिरावट के साथ 67.95 के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि यह इसका 28 महीने का निचला स्तर है. घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती कमजोरी और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से ये गिरावट देखने को मिल रही है.

डॉलर मजबूत, भारतीय रुपया कमजोर डॉलर मजबूत, भारतीय रुपया कमजोर
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

भारतीय रुपये में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले गिरावट बढ़ने से यह 28 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. रुपया बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 66.77 पर खुला. कुछ ही देर बाद यह 30 पैसे की गिरावट के साथ 67.95 के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितबंर 2013 को रुपये का यह स्तर देखने को मिला था.

Advertisement

घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती कमजोरी और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में ये गिरावट देखने को मिल रही है. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा कमजोर हुई.

कारोबारियों ने कहा कि लगातार पूंजी निकासी से रुपए पर दबाव बना लेकिन विदेशी बाजारों में कुछ अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से इसकी गिरावट पर लगाम लगी. आपको बता दें कि रुपया मंगलवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 67.65 पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement