Advertisement

इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच मतभेद पर CEO बोले- सुलझा लेंगे

इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच मतभेद की खबरों के बीच कंपनी के सीईओ ने बड़ा बयान दिया है.

इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच मतभेद पर सीईओ का बड़ा बयान इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच मतभेद पर सीईओ का बड़ा बयान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

देश की चर्चित एयरलाइन कंपनी इंडिगो के भीतर चल रहे मतभेद की खबरों पर कंपनी के सीईओ रोनोजॉय दत्ता का बड़ा बयान आया है. रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि एयरलाइन के प्रमोटर राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन कंपनी का इस तरह के मुद्दों को सुलझाने का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. रोनोजॉय दत्ता के इस बयान के बाद पहली बार इंडिगो के भीतर चल रहे संग्राम पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगी है.

Advertisement

क्‍या है मामला

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि इंडिगो में मैनेजमेंट कंट्रोल को लेकर लड़ाई है और विस्तार रणनीति को लेकर प्रमोटर्स के बीच में मतभेद थे. ये दो प्रमोटर्स राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल हैं. इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में भाटिया की करीब 38 फीसदी की हिस्सेदारी है जबकि गंगवाल के पास 37 फीसदी हिस्सेदारी है. यह कंपनी बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध है.

क्‍या कहा सीईओ ने

इस विवाद की खबरों के बीच इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ' अगर मौजूदा मतभेदों को सुलझाया नहीं जा सका तो आपको (मीडिया को) इस बारे में पता चल जाएगा. लेकिन इस संबंध में अटकलबाजी लगाने से कोई फायदा नहीं होगा.'  दत्ता ने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि किसी भी मजबूत और बेहतर ढंग से व्यवस्थित कंपनी में कुछ-ना-कुछ मतभेद होते हैं. बेशक वर्तमान में भी कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन कंपनी का मुद्दों को सुलझाने का अच्छा रिकॉर्ड रहा है और आगे भी जो मुद्दे आएंगे, उन्हें सुलझा लिया जाएगा.'

Advertisement

दत्ता ने बताया, 'मैं स्पष्ट तौर पर यह कहना चाहता हूं कि आरजी (राकेश गंगवाल) समूह का कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में लेने में न तो कोई रूचि है और ना ही ऐसी कोई इच्छा है.'  सीईओ के मुताबिक गंगवाल का कहना है कि इस तरह के संदेशों पर भी रोक लग जानी चाहिए कि आरजी समूह कंपनी के शेयरधारक समझौते को लेकर फिर से बातचीत करवाने का प्रयास कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement