Advertisement

जुलाई में देश का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 1.2% हुआ

देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि जुलाई महीने में बढ़कर 1.2% हो गई. पिछले महीने यह -0.2% पर थी. हालांकि एक साल पहले इसी महीने को देखे तो यह वृद्धि 4.5% थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने यह आंकड़ा जारी किया.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि जुलाई महीने में बढ़कर 1.2% हो गई. पिछले महीने यह -0.2% पर थी. हालांकि एक साल पहले इसी महीने को देखे तो यह वृद्धि 4.5% थी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने यह आंकड़ा जारी किया.

इन आंकड़ों का अर्थ हुआ कि जीएसटी लागू होने के महीने में कारोबार में तेजी देखने को मिली, हालांकि यह बस आंकड़ों में है. दरअसल ये इजाफा माइनिंग में तेजी और अच्छे मॉनसून से बिजली उत्पादन में सुधार से दर्ज हुआ है. जून के महीने में हुए 0.4% माइनिंग ग्रोथ के मुकाबले जुलाई में माइनिंग में 4.8% वृद्धि दर्ज की गई. वहीं बिजली उत्पादन में जून के 2.1 फीसदी के मुकाबले जुलाई में बढ़कर 6.5 फीसदी रही हैं.

Advertisement

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि सूचकांक में 77.6% हिस्सेदारी रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर जुलाई में घटकर 0.1% रही, जो 2016 के इसी महीने में 5.3 प्रतिशत थी. वहीं पूंजीगत वस्तुओं का उत्पादन जुलाई में 1% घटा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

वहीं टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की अगर बात करें तो उनका उत्पादन आलोच्य महीने में 1.3 प्रतिशत घटा है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 0.2 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement