Advertisement

महंगी हुई खाने-पीने की चीजें, दिसंबर में थोक महंगाई दर बढ़ी

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई दर के आंकड़ों के मुताबिक, दालों, सब्जियों विशेष रूप से प्याज की कीमतों में उछाल जारी है. देश में दिसंबर महीने के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर -0.73 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर में यह दर -1.99 प्रतिशत थी.

महंगी हुई खाने-पीने की चीजें महंगी हुई खाने-पीने की चीजें
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

जनता को महंगाई से कोई भी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. महंगाई दर दिसंबर में लगातार चौथे महीने बढ़ी है. देश में दिसंबर महीने के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर -0.73 प्रतिशत रही, जबकि नवंबर में यह दर -1.99 प्रतिशत थी.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी थोक मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक, दालों, सब्जियों विशेष रूप से प्याज की कीमतों में उछाल जारी है. दिसंबर में वार्षिक खाद्य महंगाई दर 8.17 प्रतिशत रही है, जबकि ईंधन और उत्पादित वस्तुओं की दर नकारात्मक बनी हुई है. ईंधन की दर नकारात्मक 9.15 प्रतिशत और उत्पादित वस्तुओं की दर नकारात्मक 1.36 प्रतिशत है.

Advertisement

दिसंबर में नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर बढ़कर 7.70 फीसदी हो गई है जबकि दिसंबर में नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.33 फीसदी रही थी. दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर 20.56 फीसदी हो गई है जबकि नवंबर में सब्जियों की महंगाई दर 14.08 फीसदी रही थी.

यह लगातार 14वां महीना है जब थोक महंगाई शून्य से नीचे है. यह सिलसिला पिछले वर्ष नवंबर में शुरू हुआ था जब थोक मूल्य वाली मंहगाई दर शून्य से नीचे गई थी. थोकमूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति पिछले साल अक्टूबर में 1.66 प्रतिशत थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement