Advertisement

Infosys Q3 Results गड़बड़ी के आरोपों से Infosys के मैनेजमेंट को क्लीन चिट, मुनाफा भी बढ़ा

देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्‍फोसिस की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. वहीं कंपनी के मैनेजमेंट को भी क्‍लीन चिट मिल गया है.

Infosys Q3 Results इन्‍फोसिस के नतीजे जारी Infosys Q3 Results इन्‍फोसिस के नतीजे जारी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

  • सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय को क्‍लीन चिट
  • इन्फोसिस को दिसंबर तिमाही में 4,466 करोड़ का मुनाफा हुआ

बीते साल देश की दिग्‍गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलंजन रॉय पर गड़बड़ी के आरोप लगे थे. इन आरोपों को इन्‍फोसिस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ऑडिट कमेटी ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही सलिल पारेख और निलंजन रॉय को क्‍लीन चिट भी दे दी है.

Advertisement

क्‍या है मामला?

दरअसल, बीते साल अक्‍टूबर महीने में कुछ गुमनाम व्हिसलब्लोअर्स ने मैनेजमेंट पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आरोप के मुताबिक मैनेजमेंट आमदनी और मुनाफे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए बैलेंशसीट में हेर-फेर कर रही है. इस मामले में कंपनी के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय का नाम उछला था. इसके बाद इन्‍फोसिस ने इस शिकायत को ऑडिट कमेटी के पास भेज दिया था. अब ऑडिट कमेटी ने दोनों अधिकारियों को क्‍लीन चिट दे दी है. इस दौरान इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने बताया कि पारेख और रॉय मजबूत संरक्षक हैं. पारेख ने कंपनी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई.

23 फीसदी बढ़ा मुनाफा

इस बीच इन्फोसिस की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे भी जारी हो गए हैं. कंपनी को इस बार 4,466 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. यह 2018 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले करीब 23 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर 2018 की तिमाही में इन्‍फोसिस को 3,610 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वहीं कमाई की बात करें तो इस साल तीसरी तिमाही में 7.9 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह 23,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement

नतीजों से पहले इन्‍फोसिस में तेजी

बता दें कि नतीजों से पहले इन्‍फोसिस के शेयर में तेजी देखने को मिली. सप्‍ताह के आखिरी दिन कारोबार के दौरान इन्‍फोसिस के शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गए तो वहीं अंत में  यह 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 738.25 रुपये के भाव पर आ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement