Advertisement

म्युचुअल फंड: न दस्तावेज-न बैंक जाने का झंझट, ऐसे घर बैठे करें निवेश

आप म्युचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अब यह काम आपके लिए और भी आसान हो गया है. टैक्स ई-फा‍इलिंग प्लैटफॉर्म क्लियरटैक्स ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिये आप महज 5 मिनट में निवेश शुरू कर सकते हैं.

म्युचुअल फंड में निवेश म्युचुअल फंड में निवेश
विकास जोशी
  • ,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

आप म्युचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो अब यह काम आपके लिए और भी आसान हो गया है. टैक्स ई-फा‍इलिंग प्लैटफॉर्म क्लियरटैक्स ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिये आप महज 5 मिनट में निवेश शुरू कर सकते हैं.

भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा

मौजूदा समय में म्युचुअल फंड में निवेश शुरू करने के लिए आपको काफी दस्तावेज जमा करने होते हैं. इसके अलावा कई बार आपको उस कंपनी के ऑफिस के चक्कर भी काटने पड़ते हैं, जिसके साथ आप निवेश कर रहे हैं. लेकिन अब आपको इन सबसे निजात मिलेगी. आप घर बैठे ही म्युचुअल फंड में चुटकियों में निवेश शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

ऑनलाइन होगा निवेश

क्ल‍ियरटैक्स का दावा है कि कोई भी व्यक्ति उनकी वेबसाइट पर जाकर म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकता है. इसके लिए किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्युमेंट्स नहीं देने पड़ेंगे. यहां आपको सिर्फ पैन कार्ड, आधार और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स देनी होंगी.

ई-केवाईसी के जरिये होता है काम

इन डिटेल्स को एंटर करने के बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसे एंटर करते ही आपका ई-केवाईसी वेरीफाई हो जाएगा. इसके बाद आप जिस फंड में चाहें, उसमें निवेश शुरू कर सकते हैं. क्ल‍ियरटैक्स का कहना है कि इस नई सुविधा की बदौलत निवेशक घर बैठे आसानी से बिना किसी चिंता के निवेश शुरू कर सकते हैं.

चुने जाते हैं बेस्ट म्युचुअल फंड

क्लियरटैक्स की सीईओ अर्चित गुप्ता ने कहा कंपनी की वेबसाइट पर निवेश के लिए बेस्ट म्युचुअल फंड चुनकर रखे गए हैं. उनका दावा है कि इन्हें खुद म्युचुअल फंड विशेषज्ञों ने चुना है और इनमें निवेश फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

फंड की परफॉर्मेंस पर रखते हैं नजर

उनके मुताबिक वेबसाइट पर किसी फंड को लिस्ट करने से पहले उसका पिछला रिटर्न, फंड मैनेजर का प्रदर्शन, उसकी निरंतरता और दूसरे फंड के मुकाबले वह कितना मजबूत है, यह सब देखा जाता है. अर्चित कहते हैं कि म्युचुअल फंड में निवेश न सिर्फ पैसों की बचत बढ़ाने में मदद करता है, बल्क‍ि यह आपके लिए टैक्स भी बचाता है.   

ये ऑप्शन किनके लिए बेहतर

अगर आप म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ढेर सारे दस्तावेज जमा करने के लिए बैंक व अन्य कंपनियों के पास जाने का समय नहीं है, तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं. म्युचुअल फंड बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. ऐसे में बेस्ट म्युचुअल फंड चुनने में आसानी भी आपको यहां से हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement